scriptदो दिन की बारिश के बाद खुला मौसम, सब्जियों के बढ़े दाम, टमाटर हुआ सस्ता | Open season increased prices of vegetables, tomatoes became cheaper | Patrika News

दो दिन की बारिश के बाद खुला मौसम, सब्जियों के बढ़े दाम, टमाटर हुआ सस्ता

locationबालोदPublished: Feb 09, 2020 11:30:10 pm

बालोद @ patrika. चक्रवात और विक्षोभ के कारण बीते छह दिनों से खराब मौसम एवं दो दिनों तक झमाझम बारिश से कड़ाके की ठंड से ठिठुर गए थे। रविवार को मौसम सामान्य हो गया। जिले में धूप खिली। लोगों को काफी राहत मिली। हालांकि ठंडी हवाएं अभी भी चल रही हैं।

दो दिन की बारिश के बाद खुला मौसम, सब्जियों के बढ़े दाम, टमाटर हुआ सस्ता

दो दिन की बारिश के बाद खुला मौसम, सब्जियों के बढ़े दाम, टमाटर हुआ सस्ता

बालोद @ patrika. चक्रवात और विक्षोभ के कारण बीते छह दिनों से खराब मौसम एवं दो दिनों तक झमाझम बारिश से कड़ाके की ठंड से ठिठुर गए थे। रविवार को मौसम सामान्य हो गया। जिले में धूप खिली। लोगों को काफी राहत मिली। हालांकि ठंडी हवाएं अभी भी चल रही हैं।
मौसम हुआ सामान्य
मौसम विभाग के अनुसार अब मौसम सामान्य हो जाएगा। काफी दिनों बाद सुबह जब धूप खिली तो लोग घरों से बाहर निकले व छतों में जाकर खिली धूप से सुबह की ठंड से गुनगुनी धूप का आनंद लिया। वही रात में तापमान घटने से ठंड भी बढ़ गई। अब ठंड का असर सब्जी बाजारों पर भी पडऩे लगा है।
सब्जियों की आवक कम
सब्जियों की आवक कम हो गई, जिसके कारण साग-सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। सब्जियों के दाम बढऩे से बाजार पहुंचे ग्राहकों को परेशानी हुई। इस मौसम में सब्जियां सस्ती मिल रही थी, बारिश होने के कारण फसल खराब हो गई है, जिसके कारण सब्जियां महंगी हो गई। इससे किसान परेशान हैं और ग्राहकों को भी महंगी सब्जियां खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
सब्जियों की फसल हो गई खराब
पिछले दो दिनों से तेज व रुक-रुककर बारिश के कारण किसानों की साग-सब्जियों की फसलें खराब हो गई हैं और जिसका असर अब सब्जी बाजारों पर भी पड़ रहा है। सब्जियों की कीमत दोगुनी हो गई है। लेकिन टमाटर के दाम में गिरावट आई है। बाजारों में टमाटर के दाम पांच रुपए किलो बिक रहा है। सब्जी व्यापारी तोषन सोनकर ने बताया कि बारिश से फसल खराब हो गई है। पटवारी को बताने के बावजूद क्षतिपूर्ति के लिए सर्वे नहीं किया। आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम और बढ़ेंगे।
मौसम खुला अब फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड
जानकारी के मुताबिक मौसम खुलने के बाद अब फिर से ठंड बढ़ेगी पर इस बार ठंड दिन में नहीं बल्कि रात में बढ़ेगी। रविवार को मौसम साफ होने के बाद सुबह धूप से जरूर राहत जरूर मिली। रविवार सुबह का तापमान 22 डिग्री पर रहा, लेकिन रात का तापमान में कमी के कारण रात में ठंड रही।
सब्जी के दामों पर एक नजर
सब्जी. थोक – चिल्हर (किलो)
टमाटर. – 2 – 6
भिंडी – 35 – 45
बंद गोभी – 5 – 10
मूनगा – 60 – 80
करेला – 20 – 40
प्याज – 15 – 25
बरबट्टी – 30 – 40
गाजर – 10 – 20
बैगन – 10 – 20
फरवरी माह में बेमौसम बारिश की स्थिति एक नजर में
ब्लॉक – बारिश
बालोद – 85
गुरुर – 47.4
गुंडरदेही – 65.2
डौंडी – 17
डौंडीलोहारा – 49.2
औसत बारिश – 52.9 मिमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो