scriptopen smuggling of cattle | मवेशियों के खुलेआम हो रही तस्करी, पुराने भवन में मवेशियों को रखने से मची हलचल | Patrika News

मवेशियों के खुलेआम हो रही तस्करी, पुराने भवन में मवेशियों को रखने से मची हलचल

locationबालोदPublished: Aug 14, 2023 10:42:01 pm

गुंडरदेही.क्षेत्र में खुलेआम प्रशासन की नाक के नीचे गौ तस्करी हो रही है। गौ तस्कर रात को पुराने भवन में मवेशियों को इकट्ठा कर रखा है। क्षेत्र के अंतिम छोर बसे ग्रामों में प्रतिदिन रात को मवेशी तस्कर सक्रिय रहते हैं। किसान अपने गौवंश को पालना नहीं चाहते। अब किसान फसल को चौपट करने का बहाना बनाते हैं। दिन में मवेशियों को इकट्ठा करते हैं। शाम ढलते ही इन मवेशियों को चारामा से दलाल लाकर बस्तर की ओर रवाना करते हैं।

रनचिरई के थाना प्रभारी बोले- तस्करी का मामला नहीं, लोगों को समझाइश दी गौठान में रखें
तिलोदा पंचायत का मामला

बालोद/गुंडरदेही. क्षेत्र में खुलेआम प्रशासन की नाक के नीचे गौ तस्करी हो रही है। गौ तस्कर रात को पुराने भवन में मवेशियों को इकट्ठा कर रखा है। क्षेत्र के अंतिम छोर बसे ग्रामों में प्रतिदिन रात को मवेशी तस्कर सक्रिय रहते हैं। किसान अपने गौवंश को पालना नहीं चाहते। अब किसान फसल को चौपट करने का बहाना बनाते हैं। दिन में मवेशियों को इकट्ठा करते हैं। शाम ढलते ही इन मवेशियों को चारामा से दलाल लाकर बस्तर की ओर रवाना करते हैं। क्षेत्र में गांव के कुछ लोगों ने कोचिया के मार्गदर्शन में रविवार रात 8 बजे से शासकीय पुराने भवन में लगभग 30 मवेशियों को एकत्र कर रखा है। चारा पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। सोशल मीडिया में जिला प्रशासन को जानकारी होने के बाद पुलिस की टीम गांव पहुंची।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.