बालोदPublished: Sep 08, 2023 11:19:37 pm
Chandra Kishor Deshmukh
बालोद जिले के पैराओलंपिक खिलाड़ी (Paralympic athlete) देवराम पटेल का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। देवराम पटेल ने छत्तीसगढ़ व जिले के लिए नेशनल पैराओलंपिक गेम्स में गोल्ड, सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।
बालोद. जिले के पैराओलंपिक खिलाड़ी (Paralympic athlete) देवराम पटेल का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। देवराम पटेल ने छत्तीसगढ़ व जिले के लिए नेशनल पैराओलंपिक गेम्स में गोल्ड, सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से उन्हें गुरुर विकासखंड के ग्राम पलारी में संचालित शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसर के रूप में काम दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग में फंड के अभाव में देवराम पटेल को तीन माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे वे परेशान हैं।