scriptरेलवे जीएम का 9 को दौरा : बिना सूचना आधे घंटे बंद रहा पाररास रेलवे फाटक, दोनों तरह लगा लंबा जाम, तहसीलदार भी फंसे | Parras railway gate remained closed for half an hour without notice | Patrika News

रेलवे जीएम का 9 को दौरा : बिना सूचना आधे घंटे बंद रहा पाररास रेलवे फाटक, दोनों तरह लगा लंबा जाम, तहसीलदार भी फंसे

locationबालोदPublished: Dec 07, 2022 10:06:47 pm

बालोद जिला मुख्यालय के बालोद – पाररास रेलवे फाटक को बिना किसी सूचना के आधे घंटे तक बंद करने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आगामी 9 दिसंबर को रेलवे बिलासपुर जोन के जनरल मैनेजर बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे। जीएम का दौरा संभावित है। इसकी पुष्टि गुरुवार को होगी। यहां वे मरोदा से अंतागढ़ तक रेल लाइन का निरीक्षण भी कर सकते हैं। इसकी तैयारी में वर्तमान में पूरा रेलवे विभाग लगा हुआ है।

ट्रैक का कर सकते हैं निरीक्षण, गिट्टी डालने का किया गया काम

तैयारी में जुटा रेलवे का अमला, जनता परेशान

बालोद. जिला मुख्यालय के बालोद – पाररास रेलवे फाटक को बिना किसी सूचना के आधे घंटे तक बंद करने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आगामी 9 दिसंबर को रेलवे बिलासपुर जोन के जनरल मैनेजर बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे। जीएम का दौरा संभावित है। इसकी पुष्टि गुरुवार को होगी। यहां वे मरोदा से अंतागढ़ तक रेल लाइन का निरीक्षण भी कर सकते हैं। इसकी तैयारी में वर्तमान में पूरा रेलवे विभाग लगा हुआ है। बुधवार को दोपहर दो बजे बालोद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक में गिट्टी डालने का काम किया गया। इसके कारण रेलवे फाटक को लगभग आधे घंटे बंद कर दिया गया। कई लोग पटरी पार कर आना जाना करते रहे। कुछ लोगों ने दूसरे रास्ते से आना-जाना किया। इस जाम में तहसीलदार भी फंसे रहे। फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं रेलवे जीएम से ओवरब्रिज निर्माण के बारे में जानकारी भी ले सकते हैं।

सोमवार को भी 13 घंटे बंद रहा रेलवे फाटक
रेलवे के जीएम को रेलवे ट्रैक व रेलवे स्टेशन में कोई कमी नजर न आए, इसलिए सुधार कार्य किया जा रहा है। यह कार्य आम जनता को बिना सूचना दिए कराया जा रहा है। रेलवे विभाग को रेलवे फाटक अपनी मर्जी से बंद कर देता है। उन्हें जनता की परेशानी से कोई मतलब नहीं है। रविवार को लेवल क्रॉसिंग मरम्मत को लेकर बालोद – राजनादगांव मुख्य मार्ग पर स्थित पाररास रेलवे फाटक को रविवार रात 11 से सोमवार दोपहर 12 बजे तक बंद कर दिया गया था। वहीं बुधवार को भी रेलवे ने फाटक बंद कर दिया था।

बायपास व अंडरब्रिज का लिया सहारा
रेलवे फाटक बंद रखने से लोग बायपास मार्ग व अंडरब्रिज होते हुए बालोद पहुंचे। यह मार्ग काफी व्यस्त है। फिर भी रेलवे विभाग ने बिना सूचना दिए लंबे समय तक फाटक बंद कर दिया।

लोग बोले-पहले सूचना देनी थी
राहगीर राजेंद्र, टेकेंद्र, संजय ने बताया कि सोमवार को इसी मार्ग से सुबह 11 बजे आया था, तब भी फाटक बंद था। दो दिन बाद भी बंद मिला। रेलवे विभाग अपना काम करे, लेकिन बिना सूचना दिए फाटक बंद करना गलत है। एक दिन पहले लोगों को सूचना जरूर दें।

ओवरब्रिज की घोषणा, आगे क्या होगा अता-पता नहीं
इस तरह की घटनाओं से पता चलता है। आखिर पाररास फाटक पर ओवरब्रिज कितना जरूरी है। हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बजट में पाररास ओवरब्रिज बनाने की घोषणआ की है। इसके तहत जमीन की जांच भी पूरी कर ली गई है। जांच में क्या मिला, इसकी जानकारी नहीं मिली है। रेलवे विभाग ने भी 874 मीटर लंबा व 13 मीटर चौड़ा ओवरब्रिज बनाने रेलवे को प्रस्ताव भेजा हैं। यह ब्रिज राज्य सरकार व रेल मंत्रालय मिलकर बनाएंगे। रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिलने का इंतजार हैं।

लोगों की मांग हर हाल में बनाए ओवरब्रिज
शहर के रविंद्र, प्रशांत, नरेंद्र, अजय, दानी साहू ने कहा कि इस तरह की समस्या वर्षों से हैं। ओवरब्रिज की मांग वर्षों से की जा रही है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए हर हाल में ओवरब्रिज बनाया जाए।

ट्रेंडिंग वीडियो