बालोदPublished: Oct 27, 2022 11:40:10 pm
Chandra Kishor Deshmukh
नेशनल हाइवे निर्माण के तहत जिला मुख्यालय में काम शुरू हो गया है। नेशनल हाइवे विभाग ने 187 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिया है। कई लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा रहे हैं। कुछ लोग दो-दो नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं।
बालोद. नेशनल हाइवे निर्माण के तहत जिला मुख्यालय में काम शुरू हो गया है। नेशनल हाइवे विभाग ने 187 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिया है। कई लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा रहे हैं। कुछ लोग दो-दो नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं। गुरुवार को सिंचाई कॉलोनी के पास कॉलेज मार्ग में अंतिम चेतावनी के बाद भी एक दुकान मालिक ने नहीं हटाया तो नगर पालिका, राजस्व व पुलिस टीम की उपस्थिति में अतिक्रमण हटा दिया गया। जेसीबी से ही बिल्डिंग के सामने के हिस्से को तोड़ा गया। नेशनल हाइवे विभाग ने सभी अतिक्रमणकारियों को निर्देशित किया है कि निर्माण कार्य शुरू हो गया है, अतिक्रमण हटा दें।