scriptPeople started removing encroachment after notice | नोटिस के बाद लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने लगे, एक दुकान का कब्जा तोड़ा | Patrika News

नोटिस के बाद लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने लगे, एक दुकान का कब्जा तोड़ा

locationबालोदPublished: Oct 27, 2022 11:40:10 pm

नेशनल हाइवे निर्माण के तहत जिला मुख्यालय में काम शुरू हो गया है। नेशनल हाइवे विभाग ने 187 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिया है। कई लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा रहे हैं। कुछ लोग दो-दो नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं।

नेशनल हाइवे का निर्माण
एक दुकान का कब्जा तोड़ा

बालोद. नेशनल हाइवे निर्माण के तहत जिला मुख्यालय में काम शुरू हो गया है। नेशनल हाइवे विभाग ने 187 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिया है। कई लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा रहे हैं। कुछ लोग दो-दो नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं। गुरुवार को सिंचाई कॉलोनी के पास कॉलेज मार्ग में अंतिम चेतावनी के बाद भी एक दुकान मालिक ने नहीं हटाया तो नगर पालिका, राजस्व व पुलिस टीम की उपस्थिति में अतिक्रमण हटा दिया गया। जेसीबी से ही बिल्डिंग के सामने के हिस्से को तोड़ा गया। नेशनल हाइवे विभाग ने सभी अतिक्रमणकारियों को निर्देशित किया है कि निर्माण कार्य शुरू हो गया है, अतिक्रमण हटा दें।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.