scriptहैसियत से ज्यादा खर्च ने चोरी के आरोपी को पहुंचाया पुलिस तक, चार लाख के जेवरात जब्त | Police arrested accused of theft | Patrika News

हैसियत से ज्यादा खर्च ने चोरी के आरोपी को पहुंचाया पुलिस तक, चार लाख के जेवरात जब्त

locationबालोदPublished: Jul 13, 2019 12:09:27 am

दल्लीराजहरा नगर के हॉस्पिटल सेक्टर में हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी विमल नेताम 27 साल निवासी टीचर कालोनी को जेल भेज दिया है।

balod patrika

हैसियत से ज्यादा खर्च ने चोरी के आरोपी को पहुंचाया पुलिस तक, चार लाख के जेवरात जब्त

दल्लीराजहरा नगर के हॉस्पिटल सेक्टर में हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी विमल नेताम 27 साल निवासी टीचर कालोनी को जेल भेज दिया है।
7 जून को हॅास्पिटल सेक्टर में हुई थी चोरी
शुक्रवार को प्रेस क्रांफ्रेंस में एएसपी डीआर पोर्ते ने बताया कि हॅास्पिटल सेक्टर निवास शिक्षक श्रीनिवास राव 43 साल के घर 7 जून को सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी चोरी हुई थी। वारदात के दौरान प्रार्थी बाहर था। पत्नी मंदिर गई थी और बेटी भी रात 8 बजे ताला लगाकर सब्जी लेने मार्केट चली गई। मार्केट से वापस आने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। भीतर जाकर देखा तो आलमिरा में रखे जेवर और नकदी गायब थे। प्रार्थी ने चोरी की रिपोर्ट रात में ही थाने में दर्ज कराई थी।
शराब के नशे में लोहे के तब्बल से तोड़ा था ताला
पुलिस ने आरोपी से चोरी की वजह पूछी तो उसने बताया कि जबसे शादी हुई और घर की जिम्मेदारी हाथ में आई तब से घर चलाना मुश्किल हो रहा था। बच्चे व खुद का स्वास्थ्य खराब होने से जमा पूंजी भी खत्म हो गई। भारी वाहन चलाने की नौकरी भी छूट गई। वारदात के दिन प्रार्थी के घर के सामने ही शराब पीया। फिर लोहे के तब्बल से ताला तोड़कर घर में घुस गया। घर कीआलमिरा में जितने भी रुपए, सोने चांदी के जेवर थे सब पर हाथ साफ कर दिया। चोरी के सामान को घर में रख दिया था।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला गुनाह
पुलिस ने आरोपी की तलाश में जगह-जगह मुखबीर लगा रहे थे। इस दौरान पता चला कि वार्ड 7 निवासी आरोपी विमल कुछ दिनों से अचानक ज्यादा पैसा खर्च कर रहा हैं। इस सूचना पर पुलिस ने उसे संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया।
आरोपी के पास से बरामद सामान
आरोपी के पास से 2 नग सोने के हार, 5 नग सोने की अंगूठी, 3 नग सोने की चैन लाकेट सहित, 5 जोड़ी सोने के झुमके कीमत 4 लाख और नकदी 1900 रुपए शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो