scriptPOP installed in Daundi's basic school collapses | डौंडी की बुनियादी स्कूल में लगाया गया पीओपी भरभरा कर गिरा | Patrika News

डौंडी की बुनियादी स्कूल में लगाया गया पीओपी भरभरा कर गिरा

locationबालोदPublished: Jun 28, 2023 10:56:57 pm

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग डौंडी के बाजार पारा में बुनियादी शाला की मरम्मत कर रहा है। कार्यालय भवन एवं बरामदे के भाग में पीओपी का कार्य चल रहा है। पीओपी के लिए लगाया गया मटेरियल बुधवार की सुबह भरभरा कर गिर गया।

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना
पीओपी के लिए लगाया गया मटेरियल बुधवार की सुबह भरभरा कर गिर गया।

बालोद/डौंडी . मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग डौंडी के बाजार पारा में बुनियादी शाला की मरम्मत कर रहा है। कार्यालय भवन एवं बरामदे के भाग में पीओपी का कार्य चल रहा है। पीओपी के लिए लगाया गया मटेरियल बुधवार की सुबह भरभरा कर गिर गया। इस घटना में किसी बच्चे या शिक्षक को चोट नहीं आई। जहां पीओपी मटेरियल गिरा, वहीं से प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के बच्चों का आना-जाना होता है। पीओपी गिरने का कारण नए टिन शेड से पानी सीपज होना बताया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.