बालोदPublished: Jun 28, 2023 10:56:57 pm
Chandra Kishor Deshmukh
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग डौंडी के बाजार पारा में बुनियादी शाला की मरम्मत कर रहा है। कार्यालय भवन एवं बरामदे के भाग में पीओपी का कार्य चल रहा है। पीओपी के लिए लगाया गया मटेरियल बुधवार की सुबह भरभरा कर गिर गया।
बालोद/डौंडी . मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग डौंडी के बाजार पारा में बुनियादी शाला की मरम्मत कर रहा है। कार्यालय भवन एवं बरामदे के भाग में पीओपी का कार्य चल रहा है। पीओपी के लिए लगाया गया मटेरियल बुधवार की सुबह भरभरा कर गिर गया। इस घटना में किसी बच्चे या शिक्षक को चोट नहीं आई। जहां पीओपी मटेरियल गिरा, वहीं से प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के बच्चों का आना-जाना होता है। पीओपी गिरने का कारण नए टिन शेड से पानी सीपज होना बताया जा रहा है।