scriptक्वारंटाइन सेंटर में गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाने इस जिले के कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला, मिल चुके हैं जिले में 24 केस | Pregnant women will be kept in separate quarantine center in Balod | Patrika News

क्वारंटाइन सेंटर में गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाने इस जिले के कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला, मिल चुके हैं जिले में 24 केस

locationबालोदPublished: May 29, 2020 05:48:04 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

बालोद जिले में कोराना के 24 पॉजिटिव केस मिलने के बाद नए कलेक्टर जनमेजय महोबे पदभार ग्रहण करने के साथ ही एक्शन मोड में आ गए हैं। (Balod collector)

क्वारंटाइन सेंटर में गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाने इस जिले के कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला, मिल चुके हैं जिले में 24 केस

क्वारंटाइन सेंटर में गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाने इस जिले के कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला, मिल चुके हैं जिले में 24 केस

बालोद. बालोद जिले में कोराना के 24 पॉजिटिव केस मिलने के बाद नए कलेक्टर जनमेजय महोबे पदभार ग्रहण करने के साथ ही एक्शन मोड में आ गए हैं। कलेक्टर ने पुलिस कंट्रोल रूम में स्थापित कोविड-19 वार रूम में आयोजित बैठक में कोरोना के संक्रमण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को पृथक क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाए। इस सेंटर की साफ-सफाई की जाए। स्वास्थ्य विभाग नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करे। गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण आहार अनिवार्य रूप से दिया जाए। सभी क्वारंटाइन सेंटर में बच्चों का चिन्हांकन कर पूरक पोषण आहार, ओआरएस आवश्यकतानुसार अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। (Coronavirus in chhattisgarh)
Read more: छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 5 नए मरीज, रेड जोन मुंबई से लौटा युवक भिलाई में कोविड पॉजिटिव …..

पॉजिटिव व्यक्तियों के प्राथमिक संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। इसी प्रकार द्वितीयक संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को भी होम आइसोलेशन में रखा जाए, जिसकी निगरानी के लिए पटवारियों, अंागनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिन, महिला कमांडो का दल बनाया जाए। कलेक्टर ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले व्यक्तियों का यदि 14 दिन पूर्ण हो चुका है और कोई लक्षण बुखार, सर्दी, खांसी आदि दिखाई न दे तो उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जा सकता है।
क्वारंटाइन सेंटर में समस्त गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए। आवश्यकतानुसार आयरन फॉलिक एसिड, कैल्शियम, एल्बेंडाजोल गोलियां, टिटेनस का टीका दिया जाए। साथ ही अस्पतालों में सर्पदंश के लिए एंटी स्नैक वेनम की पर्याप्त मात्रा में रखें। बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अपर कलेक्टर एके बाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चन्द्राकर आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो