scriptrailway overbridge construction | रेलवे ओवरब्रिज निर्माण : भू-अर्जन के लिए रेलवे और राजस्व विभाग की टीम कर रही सर्वे | Patrika News

रेलवे ओवरब्रिज निर्माण : भू-अर्जन के लिए रेलवे और राजस्व विभाग की टीम कर रही सर्वे

locationबालोदPublished: Sep 13, 2023 11:22:07 pm

बालोद-पाररास मार्ग में रेलवे फाटक के पास बनने वाले ओवरब्रिज को लेकर अब भू-अर्जन के लिए सर्वे के लिए दोनों ओर नापजोख शुरू हो गई है। एक सप्ताह पहले ही सेतु विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने ओवरब्रिज निर्माण के लिए निजी व सहकारी जमीनों की नापजोख की।

बालोद-पाररास रेलवे फाटक,  बिजली पोल और घरों के भीतर तक किया चिन्हांकन
रेलवे और राजस्व विभाग की टीम कर रही सर्वे

बालोद. बालोद-पाररास मार्ग में रेलवे फाटक के पास बनने वाले ओवरब्रिज को लेकर अब भू-अर्जन के लिए सर्वे के लिए दोनों ओर नापजोख शुरू हो गई है। एक सप्ताह पहले ही सेतु विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने ओवरब्रिज निर्माण के लिए निजी व सहकारी जमीनों की नापजोख की। राजस्व विभाग की माने तो बालोद मार्ग तक का माप हुआ है। अभी पाररास मार्ग तक नापजोख बाकी है। राजस्व विभाग की टीम ने घरों के अंदर तक चिन्हाकन किया है। सामूहिक सर्वे में नगर पालिका, राजस्व विभाग, रेलवे व सेतु निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.