scriptराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता : राजहरा माइंस ने अडाणी क्लब अंबिकापुर को 2-0 से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया | Patrika News

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता : राजहरा माइंस ने अडाणी क्लब अंबिकापुर को 2-0 से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया

locationबालोदPublished: Feb 15, 2021 06:46:31 pm

राजहरा माइंस फुटबॉल संघ एवं बालोद जिला फुटबॉल संघ ने पंडित जवाहरलाल नेहरू फुटबाल स्टेडियम मेें प्रथम राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की। फाइनल मुकाबले में मेजबान राजहरा माइंस की टीम ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता : राजहरा माइंस ने अडाणी क्लब अंबिकापुर को 2-0 से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता : राजहरा माइंस ने अडाणी क्लब अंबिकापुर को 2-0 से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया

बालोद/दल्लीराजहरा. राजहरा माइंस फुटबॉल संघ एवं बालोद जिला फुटबॉल संघ ने पंडित जवाहरलाल नेहरू फुटबाल स्टेडियम मेें प्रथम राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की। फाइनल मुकाबले में मेजबान राजहरा माइंस की टीम ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। अडाणी क्लब अंबिकापुर को 0 के मुकाबले 2 गोल से पराजित किया।

अंबिकापुर की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी
फाइनल में राजहरा माइंस एवं अंबिकापुर के खिलाडिय़ों ने बेहतर तालमेल बनाकर खेलना शुरू किया। एक-दूसरे के खेमे के पोस्ट तक पहुंचकर गोल करने का प्रयास जारी रखा, लेकिन मध्यांतर तक दोनों ही टीम 0-0 की बराबरी पर रही। मध्यांतर के बाद राजहरा माइंस के खिलाडिय़ों ने विरोधी टीम पर दबाव बनाकर खेलना शुरू किया और खेल के 16वें मिनट में राजहरा माइंस के जर्सी नंबर-17 खिलाड़ी भालेश कुमार ने शानदार गोल मारकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद उत्साहित होकर राजहरा माइंस के खिलाड़ी आक्रामक रहे। इसी बीच जर्सी नंबर 7 खिलाड़ी लोकेश निषाद ने अपने साथी से मिले पासिंग को गोल में तब्दील कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद अंबिकापुर ने पैंतरा बदलकर गोल के अंतर को कम करने का प्रयास जारी रखा, लेकिन निर्धारित समय तक एक भी गोल नहीं कर सके। इस तरह राजहरा माइंस ने प्रथम राज्य स्तरीय फुटबाल की चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। सेंटर रैफरी विजय आनंद ढालेल, साइड रैफरी संतान अग्रवाल एवं कुणाल निषाद सहित फोर्थ ऑफिशियल मैच कमिश्नर उमाशंकर दीपक रहे।

घायल खिलाड़ी को भिलाई रेफर किया
मध्यांतर के बाद हुए खेल के दौरान अंबिकापुर के जर्सी नंबर-16 खिलाड़ी इलियास तिर्की अन्य खिलाड़ी से टकराकर मैदान मेंं गिर गए जिससे उनके सिर में चोट आई। स्थानीय चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सेक्टर 9 भिलाई अस्पताल रेफर कर दिया।

विजेता एवं उप विजेता को मिला पुरस्कार
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी थे। अध्यक्षता लौह अयस्क समूह राजहरा माइंस के मुख्य महाप्रबंधक तपन सूत्रधार ने की। विजेता को महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा की ओर से 31 हजार रुपए एवं विनर कप और उप विजेता को नगरपालिका अध्यक्ष शीबू नायर की ओर से 21 हजार रुपए एवं रनर कप प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में सर्वाधिक 5 गोल मारने वाले राजहरा माइंस के खिलाड़ी लोकेश कुमार को विशेष पुरस्कार दिया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष शीबू नायर, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी एवं युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रशांत बोकड़े थे। बालोद जिला फुटबॉल संघ के सचिव राजेन्द्र बेहरा ने स्वागत भाषण दिया। नगरपालिका अध्यक्ष ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर कहा कि इस मैदान में लगभग 10 वर्ष पहले तक अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बीएसपी प्रबंधन कराता था। जो बंद कर दी गई है। इससे नगरवासियों में निराशा है। इस मैदान मेें पुन: राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता कराने का भरसक प्रयास रहेगा।

प्रदर्शन मैच मेें दुर्ग महिला टीम विजेता
फाइनल मैच के पहले एमजीएम भिलाई एवं यूनिवर्सल गल्र्स दुर्ग की महिला फुटबॉल टीम के बीच प्रदर्शन मैच खेला गया। जिसमेंं मध्यांतर तक दोनों टीम कोई गोल नहीं कर सकी। मध्यांतर बाद भी दोनों टीम 0-0 पर रही। ट्राईब्रेकर मुकाबले मेें दुर्ग ने भिलाई को 1 के मुकाबले 3 गोल से पराजित कर मैच जीत लिया। स्थानीय ज्योति अस्पताल के संचालक डॉ. अशोक ठाकुर ने विजेता यूनिवर्सल गल्र्स दुर्ग को 3000 रुपए एवं उप विजेता एमजीएम भिलाई को 2000 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान जिला फुटबॉल संघ सचिव त्रिनाथ नायडू, संगठन सचिव गौतम बेरा, मुकुल वर्मा, अनिल यादव, कमलाकर सिंह, मनोज परेरा, प्रकाश क्षत्रिय, गणेशराम चौधरी, शिरोमणि माथुर, पुरोबी वर्मा, वरिष्ठ खिलाड़ी ए उदय कुमार, अवधराम, अजयन पिल्ले, देवराज आदि उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो