scriptRiver-drain overflow due to heavy rains, 116 mm more rain this year | झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर, इस साल 116 मिमी अधिक बारिश | Patrika News

झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर, इस साल 116 मिमी अधिक बारिश

locationबालोदPublished: Jun 28, 2023 05:44:22 pm

balod patrika news जिले में दो दिन की झमाझम बारिश से जिले के नदी-नाले उफान पर है। वहीं तेज व कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से जिले के सभी जलाशयों में तेजी से जल भराव हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस मानसून सीजन में जिले के सभी चार प्रमुख जलाशय छलक जाएगा। इस तीन दिन की बारिश में तांदुला जलाशय में 3 व गोंदली जलाशय में 2 फीट से अधिक जलभराव हुआ है।

 

 

अच्छी बारिश होने पर जुलाई माह में छलक सकता है सभी जलाशय
तांदुला जलाशय जलभराव
बालोद. जिले में दो दिन की झमाझम बारिश से जिले के नदी-नाले उफान पर है। वहीं तेज व कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से जिले के सभी जलाशयों में तेजी से जल भराव हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस मानसून सीजन में जिले के सभी चार प्रमुख जलाशय छलक जाएगा। इस तीन दिन की बारिश में तांदुला जलाशय में 3 व गोंदली जलाशय में 2 फीट से अधिक जलभराव हुआ है। गोंदली जलाशय में 32 फीट जल भराव हो चुका है यानी यहां लगभग 87 प्रतिशत पानी भर चुका है इस जलाशय की जलभराव क्षमता 34 फीट है ऐसे में छलकने में मात्र दो ही फीट पानी और चाहिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.