झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर, इस साल 116 मिमी अधिक बारिश
बालोदPublished: Jun 28, 2023 05:44:22 pm
balod patrika news जिले में दो दिन की झमाझम बारिश से जिले के नदी-नाले उफान पर है। वहीं तेज व कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से जिले के सभी जलाशयों में तेजी से जल भराव हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस मानसून सीजन में जिले के सभी चार प्रमुख जलाशय छलक जाएगा। इस तीन दिन की बारिश में तांदुला जलाशय में 3 व गोंदली जलाशय में 2 फीट से अधिक जलभराव हुआ है।


तांदुला जलाशय जलभराव
बालोद. जिले में दो दिन की झमाझम बारिश से जिले के नदी-नाले उफान पर है। वहीं तेज व कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से जिले के सभी जलाशयों में तेजी से जल भराव हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस मानसून सीजन में जिले के सभी चार प्रमुख जलाशय छलक जाएगा। इस तीन दिन की बारिश में तांदुला जलाशय में 3 व गोंदली जलाशय में 2 फीट से अधिक जलभराव हुआ है। गोंदली जलाशय में 32 फीट जल भराव हो चुका है यानी यहां लगभग 87 प्रतिशत पानी भर चुका है इस जलाशय की जलभराव क्षमता 34 फीट है ऐसे में छलकने में मात्र दो ही फीट पानी और चाहिए।