तालाब की खुदाई कर निकाल रहे मुरुम
ग्रामीण अध्यक्ष पुष्पेंद्र साहू, उपसरपंच टुमन लाल साहू, डालेंद्र साहू, टेकराम साहू, यदुनंदन साहू एवं प्रहलाद राम साहू ने बताया कि इस समस्या के बारे में जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक में बैठे जिम्मेदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के विधायक को समस्याओं से अवगत कराया। अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसलिए ग्रामीणों आगामी बारिश के पूर्व नहर नाली वाले कच्चे मार्ग पर श्रमदान कर गांव के तालाब से मुरुम खुदाई कर मार्ग पर बिछा रहे हैं। ताकि बारिश के दिनों में कीचड़ से निजात मिले। 8 किमी की दूरी तय कर घूम कर अन्य मार्ग से जाने की जरुरत न पड़े। यहां के स्कूली बच्चे भी इस मार्ग से होकर अचौद स्कूल में पढऩे जाते हैं।
इन्होंने किया श्रमदान
श्रमदान में सहयोग करने वालों में ग्राम विकास समिति बोदल के अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गंजीर, सचिव जागेंद्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष डॉ टेकराम साहू, सहसचिव रामायण यादव, उपसरपंच टुवनलाल साहू, रोहित साहू, प्रहलाद साहू, डोमेंद्र कुमार, यदुनंदन साहू, गोवर्धन लाल, भूषण लाल, गंगाराम साहू, रिखीराम साहू शामिल हैं।

बोदल से कुथरेल-बटरेल पहुंच मार्ग में आधे दूर तक सीमेंटीकरण हुआ है। पूरी सड़क के बीचों बीच बड़ी-बड़ी दरारें हो गई हैं, जिसमें दोपहिया वाहन एवं साइकिल के पहिए दरारें में फंस जाती है। कई बार बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव के बाद आज तक इस गांव में विधायक का आगमन नहीं हुआ है। न ही हमारी समस्या का निदान हुआ।