बालोदPublished: Sep 16, 2023 11:39:49 pm
Chandra Kishor Deshmukh
गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सनौद सरपंच बिमला बाई यादव के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें सरपंच के पक्ष में दो वोट और विपक्ष में 10 वोट डाले गए। इसके कारण सरपंच को अपनी कुर्सी छोडऩी पड़ी।
बालोद/गुंडरदेही. गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सनौद सरपंच बिमला बाई यादव के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें सरपंच के पक्ष में दो वोट और विपक्ष में 10 वोट डाले गए। इसके कारण सरपंच को अपनी कुर्सी छोडऩी पड़ी। बता दें कि ग्राम पंचायत की सरपंच के खिलाफ पंचों ने एसडीएम को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया था। जनपद पंचायत में हुए फ्लोर टेस्ट में मतदान किया गया, जिसके बाद सरपंच को अपनी कुर्सी से हाथ गंवाना पड़ा। इसके कारण सरपंच पुत्र की क्षेत्र में जमकर चर्चा है। दरअसल सरपंच के पुत्र की मनमानी और भ्रष्टाचार से खफा पंचों ने पुत्र के चलते सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।