scriptतुएगोंदी मामले में छह गिरफ्तार, एक बालक भी शामिल | Six arrested in Tuegondi case, one child also involved | Patrika News

तुएगोंदी मामले में छह गिरफ्तार, एक बालक भी शामिल

locationबालोदPublished: Aug 04, 2022 11:49:37 pm

मंगचुआ थाना क्षेत्र के तहत ग्राम तुएगोंदी में सामूहिक भोज का कार्यक्रम में एक मई को मारपीट की घटना हुई थी। दल्लीराजहरा के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) मनोज तिर्की ने बताया कि सामूहिक भोज मेंं दल्लीराजहरा एवं पटेली, भर्रीटोला के असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की। लाठी, डंडा, तलवार से लैस होकर ग्रामीणों पर हमला किया था।

अब तक 30 पर कार्रवाई, बाकी की तलाश जारी

पुलिस गिरफ्तर में आरोपी।

बालोद. मंगचुआ थाना क्षेत्र के तहत ग्राम तुएगोंदी में सामूहिक भोज का कार्यक्रम में एक मई को मारपीट की घटना हुई थी। दल्लीराजहरा के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) मनोज तिर्की ने बताया कि सामूहिक भोज मेंं दल्लीराजहरा एवं पटेली, भर्रीटोला के असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की। लाठी, डंडा, तलवार से लैस होकर ग्रामीणों पर हमला किया था। थाना मंगचुआ में धारा 120 बी, 147, 148, 149, 294, 323, 506, 307, 25, 27 आम्र्स एक्ट, 3 (2) (क), एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बद्री नारायण मीणा ने समस्त आरोपियों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक बालोद जितेंद्र कुमार यादव के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के पर्यवेक्षण में गठित टीम विवेचना कर रही है।
आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित
सीएसपी ने बताया कि साइबर सेल के उप पुलिस अधीक्षक राजेश बागड़े एवं निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी से तकनीकी सहायता प्राप्त हो रही है। आरोपी पतासाजी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। मुखबिर की सूचना पर राकेश कुमार पिता धनसाय रावटे ग्राम पटेली, डोमेश कुमार पिता यादवराम पटेली, कौशल सेन पिता लोमन सिंह सेन भर्रीटोला, कुलदीप ठाकुर पिता ईश्वर ठाकुर भर्रीटोला, होरी लाल साहू पिता रामाधर साहू भर्रीटोला समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया
उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि ग्राम पटेली में धार्मिक कार्यक्रम में आसपास के ग्रामवासी एकत्रित हुए थे। उसी दौरान पाटेश्वरधाम में हुई घटना की जानकारी मिलने पर संजय तिवारी और कुलवंत वैष्णव ग्रामीणों को नोमेश्वर सार्वा के पिकअप में लेकर पाटेश्वरधाम की ओर निकले। तुएगोंदी जाने वाले रास्ते में दल्लीराजहरा के विजयभान, राहुल राज, संजीव, सौरभ, विकनेश, हितेश एवं अन्य लोग मिले। उनके साथ तुएगोंदी गए, जहां सामाजिक कार्यक्रम चल रहा था। जिस पर ग्रामीणों से वाद विवाद कर पत्थर, लाठी, डंडा, तलवार से घटना को अंजाम दिया। सभी आरोपियों को विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। वहीं नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जहां से बाल संप्रेक्षण गृह दुर्ग भेजा गया।
अब तक 30 की गिरफ्तारी
सीएसपी ने बताया कि घटना में कुल 30 आरोपियों एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त पत्थर, लाठी, डंडा, दो मोटरसाइकिल, एक पिकअप, दो कार, मोबाइल जब्त किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी डौंडी कैलाश मरई, प्र आर ज्ञानेश चंदेल, कृष्णा शर्मा एवं साइबर सेल बालोद की सक्रिय भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो