scriptSlow pace of highway construction, problems for passers-by | हाइवे निर्माण में की रफ्तार धीमी, राहगीरों को दिक्कत | Patrika News

हाइवे निर्माण में की रफ्तार धीमी, राहगीरों को दिक्कत

locationबालोदPublished: Sep 02, 2023 11:23:03 pm

नेशनल हाइवे सड़क निर्माण में लगातार सुस्ती बरती जा रही है। अधूरे निर्माण से उड़ रही धूल से राहगीरों को परेशानी हो रही है व कई लोग बीमार भी हो रहे हैं। इसे लेकर शनिवार के अंक में पत्रिका ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था, जिसके बाद विभाग ने धूल से राहगीरों को बचाने अधूरी सड़क पर पानी डालने का काम किया।

परेशानी: गाडिय़ां खा रहीं हिचकोले
राहगीरों को धूल से जूझना पड़ रहा
बालोद. नेशनल हाइवे सड़क निर्माण में लगातार सुस्ती बरती जा रही है। अधूरे निर्माण से उड़ रही धूल से राहगीरों को परेशानी हो रही है व कई लोग बीमार भी हो रहे हैं। इसे लेकर शनिवार के अंक में पत्रिका ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था, जिसके बाद विभाग ने धूल से राहगीरों को बचाने अधूरी सड़क पर पानी डालने का काम किया। लेकिन अगर लोगों को धूल से हमेशा के लिए मुक्ति दिलानी है तो हर हाल में जल्द से जल्द सड़क निर्माण पूरा करना होगा। लोगों को उम्मीद थी कि बारिश थमने के बाद निर्माण में तेजी आएगी लेकिन यहां उल्टा हो गया। तेजी के बजाए सुस्त गति से कार्य हो रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.