scriptSmall children and youth addicted to drinking from bootlegging | अवैध शराब की बिक्री से छोटे बच्चे और युवा पीने के आदी, गांव का माहौल हो रहा खराब | Patrika News

अवैध शराब की बिक्री से छोटे बच्चे और युवा पीने के आदी, गांव का माहौल हो रहा खराब

locationबालोदPublished: Aug 02, 2023 10:55:11 pm

गांव-गांव में अब शराब कोचिया सक्रिय हो गए हैं। आबकारी विभाग कुछ जगहों पर कार्रवाई कर सो गया है। आबकारी विभाग के संरक्षण में खुलेआम शराब दुकान के पास चखना सेंटर बनाकर शराब पिलाई जा रही है।

शराब कोचिया सक्रिय: पुलिस की अब तक की गई कार्रवाई में खुलासा, जुलाई में पुलिस ने जिले में 50 कोचियों को पकड़ा
अवैध शराब की बिक्री से छोटे बच्चे और युवा पीने के आदी, गांव का माहौल हो रहा खराब

बालोद. जिले के गांव-गांव में अब शराब कोचिया सक्रिय हो गए हैं। आबकारी विभाग कुछ जगहों पर कार्रवाई कर सो गया है। आबकारी विभाग के संरक्षण में खुलेआम शराब दुकान के पास चखना सेंटर बनाकर शराब पिलाई जा रही है। यहां शराब के कारण गांव-गांव में वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। छोटे बच्चे व युवा वर्ग गिरफ्त में आ गए हैं। यह खुलासा जिले में पुलिस विभाग की अब तक की गई कार्रवाई से हुआ है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.