scriptStatues of Lord Ganesha, the giver of Riddhi-Siddhi, will be installed | गणेश चतुर्थी : जिले में रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश की प्रतिमाएं होंगी स्थापित, 10 दिन तक चलेगी पूजा-अर्चना | Patrika News

गणेश चतुर्थी : जिले में रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश की प्रतिमाएं होंगी स्थापित, 10 दिन तक चलेगी पूजा-अर्चना

locationबालोदPublished: Sep 18, 2023 11:41:21 pm

बालोद जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में रिद्धि-सिद्धि के दाता एवं विघ्नहर्ता भगवान गणेश का चतुर्थी महोत्सव शुरू हो रहा है। ढोल-धमाकों व बैंड-बाजों के साथ मंगलवार को विघ्नहर्ता को प्रतिष्ठानों, घरों व पंडालों में विराजित करेंगे। बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई इस पर्व को मनाने उत्साहित है।

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई पर्व को मनाने उत्साहित, विभिन्न रूपों में बिक रही प्रतिमाएं
विभिन्न रूपों में बिक रही प्रतिमाएं

बालोद. जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में रिद्धि-सिद्धि के दाता एवं विघ्नहर्ता भगवान गणेश का चतुर्थी महोत्सव शुरू हो रहा है। ढोल-धमाकों व बैंड-बाजों के साथ मंगलवार को विघ्नहर्ता को प्रतिष्ठानों, घरों व पंडालों में विराजित करेंगे। बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई इस पर्व को मनाने उत्साहित है। बाजारों में भगवान गणेश की विभिन्न प्रतिमाएं बिक्री के लिए आई हैं। सोमवार को उतनी ज्यादा भीड़ प्रतिमा खरीदने नहीं रही, लेकिन मंगलवार को भीड़ रहने की उम्मीद है। जिले में इस बार 10 से 15 फीट की भी प्रतिमाओं का निर्माण मूर्तिकारों ने किया है। मूर्तिकार भी प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.