scriptStopped work of water tank resumed, public is not investigating | तवेरा में पानी टंकी का रुका कार्य फिर शुरू, जांच नहीं कर रहे सार्वजनिक | Patrika News

तवेरा में पानी टंकी का रुका कार्य फिर शुरू, जांच नहीं कर रहे सार्वजनिक

locationबालोदPublished: May 12, 2023 11:42:18 pm

गुंडरदेही.ब्लॉक मुख्यालय से 9 किमी दूर ग्राम पंचायत तवेरा में केंद्र सरकार की नल जल योजना के तहत लगभग 89 लाख से पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। 73 दिन से काम बंद है। अब संबंधित ठेकेदार ने अपना कार्य चालू कर दिया, लेकिन छज्जा कैसे टूटा इसकी जांच रिपोर्ट विभागीय सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं।

छज्जा टूटने के बाद बंद था काम
तवेरा में पानी टंकी का रुका कार्य फिर शुरू, जांच नहीं कर रहे सार्वजनिक

बालोद/गुंडरदेही. ब्लॉक मुख्यालय से 9 किमी दूर ग्राम पंचायत तवेरा में केंद्र सरकार की नल जल योजना के तहत लगभग 89 लाख से पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। 73 दिन से काम बंद है। अब संबंधित ठेकेदार ने अपना कार्य चालू कर दिया, लेकिन छज्जा कैसे टूटा इसकी जांच रिपोर्ट विभागीय सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं। लगातार खबर प्रकाशन के बाद कार्य शुरू हुआ। पीएचई ने जांच करना स्वीकार किया है, लेकिन जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करना उचित नहीं समझ रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.