बालोदPublished: May 12, 2023 11:42:18 pm
Chandra Kishor Deshmukh
गुंडरदेही.ब्लॉक मुख्यालय से 9 किमी दूर ग्राम पंचायत तवेरा में केंद्र सरकार की नल जल योजना के तहत लगभग 89 लाख से पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। 73 दिन से काम बंद है। अब संबंधित ठेकेदार ने अपना कार्य चालू कर दिया, लेकिन छज्जा कैसे टूटा इसकी जांच रिपोर्ट विभागीय सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं।
बालोद/गुंडरदेही. ब्लॉक मुख्यालय से 9 किमी दूर ग्राम पंचायत तवेरा में केंद्र सरकार की नल जल योजना के तहत लगभग 89 लाख से पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। 73 दिन से काम बंद है। अब संबंधित ठेकेदार ने अपना कार्य चालू कर दिया, लेकिन छज्जा कैसे टूटा इसकी जांच रिपोर्ट विभागीय सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं। लगातार खबर प्रकाशन के बाद कार्य शुरू हुआ। पीएचई ने जांच करना स्वीकार किया है, लेकिन जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करना उचित नहीं समझ रहे।