scriptऐसी भी ठगी : जमीन समतल के नाम पर किसानों को लाखों लूटा | Such a fake: Under the name of ground level Millions of farmers loot | Patrika News

ऐसी भी ठगी : जमीन समतल के नाम पर किसानों को लाखों लूटा

locationबालोदPublished: Sep 21, 2018 12:20:41 am

Submitted by:

Niraj Upadhyay

बालोद के साथ धमतरी व राजनांदगांव जिले की पुलिस को थी आरोपियों की तलाश में बालोद पुलिस को मिली सफलता। नए तरह ठगी का मामला ग्राम उमरादाह में फरवरी में घटित हुई, उसके बाद और भी किसानों की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हुई।

balod patrika Chhattisgarh

ऐसी भी ठगी : जमीन समतल के नाम पर किसानों को लाखों लूटा

बालोद. छत्तीसगढ़ के कई जिलों के किसानों को जमीन तमतलीकरण के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का बालोद पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। शिकायत पर जांच में दो राज्यों के आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली है। राजस्थान व मध्यप्रदेश के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं दो आरोपियों की तलाश जारी है। मामले का खुलासा गुरुवार को कंट्रोल रूम में एसपी आईके एलिसेला ने प्रेसवार्ता में किया। बताया गया कि बालोद के साथ धमतरी व राजनांदगांव जिले के किसानों से भी ठगी किए थे। राजस्थान के कलौरी में तो ऐसी स्थिति हो गई थी कि आरोपियों को जब पकड़ा गया, तो मोहल्ले वालों ने बालोद पुलिस की टीम पर पत्थर बरसना शुरू कर दिया था। इधर आरोपी ने अपनी गलती मानी और अपराध के लिए माफी भी मांगी।
एक से ठगे रिटायरमेंट की बड़ी राशि
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार खेत समतलीकरण करने के नाम पर किसानों से अब तक लाखों रुपए की ठगी की जा चुकी है। मामले के अनुसार 26 फरवरी को 63 वर्षीय प्रार्थी रजवा राम पिता स्व. रामजी ठाकुर ग्राम उमरादाह ने थाना बालोद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4-5 अज्ञात आरोपियों ने 11 फरवरी 2018 की रात को उनके खेत को जेसीबी मशीन से खोद कर 12 फरवरी को उनके घर आकर उसे डराया-धमकाया। उसके बाद उसे भारतीय स्टेट बैंक बालोद ले जाकर वहां जमा 5 लाख रुपए निकलवा लिया। बाहर आते ही रकम लेकर फरार हो गए थे। पुलिस के अनुसार इसमें तीन और मामले हैं, जिसमें शातिर ठगों की गुंडरदेही, दल्लीराजहरा व डौंडी थाना में शिकायत मिली थी।
एक राजस्थान का व दो आरोपी मध्यप्रदेश के
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 386, 420, 34 भादंवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। टीम बनाकर 13 सितंबर को रवाना किया गया था। प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित कर कुछ जगहों पर भेजा गया था, जिस पर टीम ने प्रकरण के एक आरोपी को राजस्थान के करौली जिला व 2 आरोपी को मध्यप्रदेश के मोहना, जिला ग्वालियर से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर जिला बालोद लाया गया। विवेचना मे कई और मामले एवं आरोपियों की जानकारी प्राप्त हुई है।
जिसे लेकर जल्द ही पुलिस आरोपियों की तलाश तेज करेगी।
रिटायरमेंट कर्मचारियों को बनाया ठगी का शिकार
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बीएसपी के रिटायरमेंट कर्मचारी, न्यायालय के रिटायर व पूर्व शिक्षक को शिकार बनाया है। इसमें उमरादाह निवासी रजवा राम जो न्यायालय के रिटायर कर्मचारी हैं उनके पास आकर आरोपियों ने 40 डिसमिल खेत को समतलीकरण करने के लिए 12 लाख रुपए मांगे, पर नहीं दिए तो जबरदस्ती करने लगे। किसान रजवा ने बताया उनको डरा-धमकाकर उनसे 5 लाख रुपए बैंक से निकलने कहा और फिर मैंने भी दे दिया। उन्होंने बताया वह रात में ही खेत को खोद दिया और उसे पता नहीं था। ऐसे ही मामला ग्राम गुरेदा के चोवा राम का है, उनसे 6 जून 2018 को 1 लाख 15 हजार की ठगी की। ग्राम साल्हे के रिटायर बीएसपी कर्मचारी गुहा राम से 17 जनवरी को 1 लाख 19 हजार रुपए ले गए। ग्राम पेंड्री के रिटायरर्ड शिक्षक गेंद सिंह सोरी से भी लाखों की ठगी कर दी।
ठगी के पैसों से करते थे अय्याशी
स्पेशल स्क्वाड टीम से मिली जानकारी अनुसार पकड़े गए आरोपी ठगी के पैसों से नागपुर आकर अय्याशी किया करते थे। खेत समतलीकरण के नाम पर किसानों के खेतों में गेड्ढे कर देते थे। बाद में किसानों को डरा धमकाकर पैसे मांगते थे। डौंडी थाना अंतर्गत ग्राम पेंड्री के गैंद सिंह सोरी से 60 हजार का चेक, साल्हे के गुहाराम से 1 लाख 19 हजार नगद तथा गुंडरदेही थाना अंतर्गत ग्राम गुरेदा के चोवा राम से 1 लाख 15 हजार रुपये ठगे हैं। पुलिस का कहना है मामले में धीरे-धीरे कई किसान सामने आएंगे जिनसे ठगी की गई है।
पालते हैं भेड़-बकरी, यहां इंजीनियर बनकर जमीन सुधारने की बात करते
स्पेशल स्क्वाड प्रभारी वीएस नेताम ने बताया 7 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद 3 आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल हुई है। ग्वालियर से पकड़े गए आरोपी तो अपने घर में भेंड़-बकरी पाला हुआ है। भेड़-बकरी चराकर व उसे बेचकर जीवन चलाते हैं, पर यहां ठगी करने आए तो इंजीनियर बन गए। किसानों को जमीन सुधाने का सुझाव देते हुए अपने को साहब बताते थे। इससे किसान भी इनके झांसे में आ जाते थे।
पुलिस की स्पेशल टीम में ये रहे शामिल
पुलिस की टीम में थाना प्रभारी बालोद रामकिंकर यादव, उनि. लोकनाथ यादव, स्पेशल स्क्वॉड प्रभारी सउनि वीएस नेताम, आर. दूर्योधन यादव, आर. पुरन प्रसाद देवांगन, आर. योगेश सिन्हा, आर. कुलेश्वर राजपूत का योगदान रहा। आईजी जीपी सिंह के आदेशानुसार एसपी बालोद आईके एलिसेला व एएसपी जेआर ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस एसडीओपी पीसी श्रीवास्तव के पर्वेक्षण में थाना बालोद के स्पेशल स्क्वाड व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने शिकायत पर लगातार जांच में लगे रहे। अंत में आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली।
ये हैं गिरफ्तार किए गए आरोपी
बबलू खां, पिता हूकुम खां (29) ग्राम शैलूकर, नई पुलिस लाइन के सामने करौली, थाना व जिला करौली राजस्थान। शाहिद खान पिता फूल खान (50), ग्राम कंजर बस्ती बरसाना मोहना, जिला ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जुम्मन खान पिता फूल खान (60), ग्राम कंजर बस्ती बरसाना मोहना, जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश शामिल हैं। इनके पास से 7 नग मोबाईल सेट व 5 सिम कार्ड और पांच हजार रुपए नगद, आधार कार्ड, पेन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र बरामद किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो