scriptश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में बालोद जिला पूरे प्रदेश में बारहवीं में रहा दूसरे नंबर पर | superior performance in doing Balod district Throughout the state | Patrika News

श्रेष्ठ प्रदर्शन करने में बालोद जिला पूरे प्रदेश में बारहवीं में रहा दूसरे नंबर पर

locationबालोदPublished: May 10, 2019 11:47:57 pm

Submitted by:

Niraj Upadhyay

पहली बार दो बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम एक साथ घोषित किए गए। बारहवीं में टॉपटेन में स्थान नहीं मिल पाया। पर प्रदेश में प्रदर्शन बेहतर रहा। दसवीं में जिले की हितांशी जैन 97 फीसदी अंक के साथ मेरिट के आठवें स्थान पर रही।

 balod patrika, Chhattisgarh, Balod impactful news,

श्रेष्ठ प्रदर्शन करने में बालोद जिला पूरे प्रदेश में बारहवीं में रहा दूसरे नंबर पर

बालोद. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पहली बार कक्षा दसवीं व बारहवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम एक साथ दोपहर एक बजे घोषित किया। इस परिणाम में जिला शिक्षा विभाग का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ, पर प्रदेश भर में बालोद जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। कक्षा बारहवीं में भले ही किसी भी छात्र ने मेरिट में स्थान न बना पाया हो, पर परिणाम पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा।
97 फीसदी अंक के साथ हिमांशी ने मेरिट में बनाया आठवां स्थान
दूसरी ओर कक्षा दसवीं की परीक्षा में बालोद जिला मुख्यालय की हितांशी जैन ने 97 फीसदी अंक लेकर मेरिट सूची में आठवां स्थान बनाने में सफल रही। वहीं दसवीं का परिणाम पूरे प्रदेश में आठवां रहा। जिले में कक्षा बारहवीं में एक भी विद्यर्थियों ने मेरिट में स्थान नहीं बना पाया। हालांकि शिक्षा विभाग ने जिस तरह की तैयारी की थी उससे जिले के पांच विद्यार्थी मेरिट में स्थान बनाने की उम्मीद की थी, पर ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि इस बार बीते साल की तुलना में छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा। कक्षा दसवीं में जहां 74.42 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, तो बारहवीं में 87.21 फीसदी बच्चों ने सफलता पाई है।
दसवीं में 5804 विद्यार्थी रहे प्रथम
जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दसवीं में जिले के कुल 13954 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिलाई थी। इसमें से कुल 10377 विद्यार्थी पास हुए, वहीं 1176 विद्यार्थियों को पूरक मिला है। दसवीं का परीक्षा परिणाम पूरे प्रदेश में आठवां स्थान पर है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते साल की तुलना में इस बार 2 फीसदी अधिक परीक्षा परिणाम आए हैं क्योंकि बीते साल 72 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे।
दसवीं के परिणाम पर एक नजर
कुल विद्यार्थी थे 31954, बालक 6519 और बालिकाओं की संख्या 7435। प्रथम श्रेणी में 5804 बच्चे पास, जिसमें से 1932 बालक व 3872 बालिका शामिल है। इसी तरह द्वितीय श्रेणी से 5060 उत्तीर्ण हुए, जिसमें से 2409 बालक व 2651 बालिक शामिल है। तृतीय श्रेणी में 513 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं जिसमें से 302 बालक व 211 बालिका शामिल हैं। 1176 परीक्षार्थियों को पूरक मिला है। इसमें से 570 बालक व 606 बालिका शामिल हैं।
बारहवीं के परिणाम पर एक नजर
कुल विद्यार्थी 10393 रहे, जिसमें से बालकों की संख्या 4782 और बालिका 5611 शामिल थे। इसमें से प्रथम श्रेणी से 3412 बच्चे उत्तीर्ण रहे, जिसमें से 1454 बालक व 1958 बालिका शामिल हैं। द्वितीय श्रेणी से 4798 बच्चे उत्तीर्ण, जिसमें से 2194 बालक व 2604 बालिका शामिल हैं। तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण 842 बच्चे शामिल हैं, जिसमें 432 बालक व 410 बालिका शामिल हैं। वही 938 परीक्षार्थी पूरक के पात्र हैं जिसमें से 465 बालक व 473 बालिका शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो