बालोदPublished: Oct 08, 2023 12:01:13 am
Chandra Kishor Deshmukh
इन दिनों जिला अस्पताल का पूरा वार्ड वायरल फीवर के मरीजों से भर गया है। जिला अस्पताल में ओपीडी मरीजों की संख्या लगभग 350 हो गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा मरीज सर्दी, खांसी व बुखार के हैं।
बालोद. जिले में एक बार फिर मौसम परिवर्तन हो रहा है। बारिश का सीजन समाप्त होने के बाद अब ठंड का अहसास शुरू हो गया है। वहीं ठंड गर्म मौसम का असर लोगों पर पडऩे लगा है। खासकर छोटे बच्चों पर। इन दिनों जिला अस्पताल का पूरा वार्ड वायरल फीवर के मरीजों से भर गया है। जिला अस्पताल में ओपीडी मरीजों की संख्या लगभग 350 हो गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा मरीज सर्दी, खांसी व बुखार के हैं। ओपीडी मरीजों में रोजाना 30 से 40 मरीज तो छोटे बच्चे हैं। जिला अस्पताल ने वर्तमान में 15 छोटे बच्चे निमोनिया, सर्दी, खांसी व बुखार के भर्ती हैं। जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ का कहना है कि बच्चों में अगर ये लक्षण दिखाई दें तो उसे मामूली न समझें क्योंकि जरा सी लापरवाही बच्चों के स्वास्थ्य को गंभीर कर सकती है। बदले मौसम व बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।