scriptThe contractor made a raw diversion bridge, washed away in the rain | ठेकेदार ने बनाया कच्चा डायवर्सन पुल, पहली बारिश में ही बहा | Patrika News

ठेकेदार ने बनाया कच्चा डायवर्सन पुल, पहली बारिश में ही बहा

locationबालोदPublished: Jul 16, 2023 08:25:51 pm

ग्राम अरकार से किकिरमेटा के मध्य डायवर्सन पुल लगातार दूसरे साल भी बह गया। एक पखवाड़े से मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे क्षेत्र का दुर्ग-पाटन से सीधा संपर्क टूट गया है।

बीते साल भी बहा था पुल
अरकार से किकिरमेटा के मध्य डायवर्सन पुल लगातार दूसरे साल भी बह गया

बालोद/गुरुर . ग्राम अरकार से किकिरमेटा के मध्य डायवर्सन पुल लगातार दूसरे साल भी बह गया। एक पखवाड़े से मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे क्षेत्र का दुर्ग-पाटन से सीधा संपर्क टूट गया है। ग्राम अरकार से किकिरमेटा के मध्य स्थित नदी के ऊपर एक वृहद पुल निर्माण छत्तीसगढ़ राज्य सड़क क्षेत्र परियोजना एडीबी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है। कार्य स्थल पर लगे सूचना बोर्ड के अनुसार पुल को नवंबर 2021 को पूर्ण होना था, लेकिन पुल का आधा से अधिक काम बाकी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.