धूप से बचाव व सावधानी के उपाय
- धूप में निकलने से पहले सिर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह से बांध लें।
- पानी अधिक पिएं।
- अधिक पसीना आने पर ओआरएस घोल पिएं।
- प्रारंभिक सलाह के लिए 104 आरोग्य सेवा केन्द्र से नि:शुल्क परामर्श लें।
- उल्टी, सिर दर्द, तेज बुखार की दशा में निकट के अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्र में जरूरी सलाह लें।
- बुखार पीडि़त व्यक्ति के सिर पर ठंडे पानी की पट्टी लगाएं।
- अधिक पानी व पेय पदार्थ पिलाएं जैसे कच्चे आम का पना, जलजीरा आदि।
- शरीर पर ठंडे पानी का छिड़काव करते रहे।
- पीडि़त व्यक्ति को शीघ्र ही किसी नजदीकी चिकित्सक या अस्पताल में इलाज के लिए ले जाएं।
- मितानिन-एएनएम से ओआरएस की पैकेट के लिए संपर्क करें।
ये भी सावधानियां जरूर बरतें
- सूती कपड़े पहनें, शरीर को पूरी तरह से कवर रखें। घर से बाहर निकलने पर चश्मा जरूर लगाएं।
- पानी वाली चीजें, जैसे- तरबजू, खरबूज, संतरे खाएं और नींबू पानी पीएं।
- बाहर का रखा हुआ बासा खाना न खाएं, साफ पानी पिएं।
- एसी से अचानक धूप में न निकलें।
- गले में दिक्कत है तो ज्यादा ठंडा पानी न पिएं।