बालोदPublished: Nov 20, 2022 03:42:45 pm
CG Desk
सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मुर्गा लड़ाई देखने गया था, घर लौटते वक्त बाइक तेंदू पेड़ से जा टकराई, बाइक सवार मौके पर दम तोड़ दिया.
मुर्गा लड़ाई देखकर वापस घर लौट रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई. बाइक सवार मौके पर दम तोड़ दिया. घटना डौंडी थाना क्षेत्र के मगरदहा से तुमड़ीसुर जाने वाले मार्ग की है. डौंडी पुलिस जांच में जुटी है.