7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीसरी लहर की आशंका के बीच 3 साल की खुशी ने 9 दिन में कोरोना को हराया, मामूली सर्दी-खांसी की जांच में आई थी पॉजिटिव

Coronavirus in Balod: तीन साल की संक्रमित बच्ची ने 9 दिन में कोरोना को मात दे दी। बेहतर इलाज से स्वस्थ होने पर बच्ची को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बालोद से डिस्चार्ज किया गया।

2 min read
Google source verification

बालोद

image

Dakshi Sahu

Aug 07, 2021

तीसरी लहर की आशंका के बीच 3 साल की खुशी ने 9 दिन में कोरोना को हराया, मामूली सर्दी-खांसी की जांच में आई थी पॉजिटिव

तीसरी लहर की आशंका के बीच 3 साल की खुशी ने 9 दिन में कोरोना को हराया, मामूली सर्दी-खांसी की जांच में आई थी पॉजिटिव

बालोद. कोरोना की तीसरी लहर के आशंका के बीच एक तीन साल की संक्रमित बच्ची ने 9 दिन में कोरोना को मात दे दी। बेहतर इलाज से स्वस्थ होने पर बच्ची को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बालोद से गुरुवार को डिस्चार्ज किया गया। सिविल सर्जन डॉ. एसएस देवदास ने बताया कि बच्ची को सर्दी खांसी, बुखार होने पर 27 जुलाई को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। कलेक्टर जनमेजय मोहबे के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार साहू ने मरीज का उपचार किया। 9 दिन के बाद बच्ची खुशी निर्मलकर, पिता राकेश कुमार निवासी खोलझर को डिस्चार्ज किया गया। इधर कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए जिले में कोरोना जांच की संख्या बढ़ा दी गई है। रोज लगभग 16 से 17 सौ से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।

कोरोना संक्रमण के बीच मुस्कुराई जिंदगी
कोरोना संक्रमण के शिकार हुई बच्ची जब कोविड अस्पताल से बाहर निकली तो उसके चेहरे पर मुस्कान थी। संदेश दे रही है कि कोरोना से सभी मिलकर लड़ेंगे। कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे। भीड़ से बचेंगे तो कोरोना की तीसरी लहर आने से रोका जा सकता है।

जिले में कोरोना के 2 नए मरीज मिले
बालोद जिले में शुक्रवार को कोरोना के मात्र 2 नए मरीज मिले हैं। अब जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 27,220 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 29 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 450 है। जिलेभर में शिविर लगाकर शुक्रवार को 1795 लोगों की कोरोना जांच की गई। अभी तक 26741 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। 16 कोरोना संक्रमित अपने घर पर इलाज करा रहे हैं।