राशि 6 साल, मिताली 6 साल, योगेंद्र 4 साल व लक्षित कुमार 4 साल शामिल हैं। महिला बाल विकास अधिकारी हरिकीर्तन राठौर जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चों की स्थिति देखी और डॉक्टरों को सभी घायल बच्चों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकर्ता लोमिन ने बताया कि भैंसबोड़ आंगनबाड़ी केंद्र में दो साल पहले ही दीवारों में टाइल्स लगाए थे। कुछ दिनों से टाइल्स दीवार को छोड़ रहे थे और सोमवार को यह घटना घट गई। वहीं महिला बाल विकास अधिकारी हरिकीर्तन राठौर ने बताया कि यह टाइल्स कौन लगाया यह पता नहीं है। फाइल देखकर ही बता पाऊंगा।
महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा के प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने कहा जो भी हुआ गलत हुआ। इस मामले की जांच के लिए कलेक्टर व महिला बाल विकास विभाग को पत्र लिखकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।