बालोदPublished: Sep 02, 2023 06:09:10 pm
Chandra Kishor Deshmukh
ग्राम फुंडा के पास गुरुवार की सुबह 6 बजे तांदुला नहर में बह जाने से दल्लीराजहरा निवासी ट्रक ड्राइवर 29 वर्षीय आशीष दामले की मौत हो गई। युवक का शव 32 घंटे बाद दुर्ग जिले की गाड़ाडीह नहर नाली में बहते हुए पाया गया, जिसका सूचना पुलिस को दी गई।
बालोद. जिले के रनचिरई थाना अंतर्गत ग्राम फुंडा के पास गुरुवार की सुबह 6 बजे तांदुला नहर में बह जाने से दल्लीराजहरा निवासी ट्रक ड्राइवर 29 वर्षीय आशीष दामले की मौत हो गई। युवक का शव 32 घंटे बाद दुर्ग जिले की गाड़ाडीह नहर नाली में बहते हुए पाया गया, जिसका सूचना पुलिस को दी गई। उतई थाना पुलिस ने शव की परिजनों से पहचान कराने के बाद पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। जवान बेटे की मौत से पिता व मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी बेसुध हो गई है। रक्षाबंधन पर बहन ने राखी बांधी। भाई ने जल्दी आने का वादा किया, लेकिन उसका शव घर आया। पुलिस जांच कर रही है।