scriptTusk elephant came again, seen in Sohtra | फिर आया दंतैल हाथी, सोहतरा में दिखा, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट | Patrika News

फिर आया दंतैल हाथी, सोहतरा में दिखा, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

locationबालोदPublished: Sep 23, 2023 05:47:21 pm

बालोद जिले के जंगल में फिर दंतैल हाथी ने दस्तक दे दी है। इस बार हाथी जिले के ग्राम सोहतरा में शाम 4 बजे एक किसान के खेत में देखा गया। रिहायशी इलाके में हाथी की आमद से वन विभाग के साथ ग्रामीण भी अलर्ट हो गए हैं। जिस क्षेत्र में हाथी देखा गया है, वहां किसानों को खेत न जाने की सलाह वन विभाग ने दी है।

खेत न जाने की दी सलाह
सोहतरा में शाम 4 बजे एक किसान के खेत में देखा गया हाथी

बालोद. जिले के जंगल में फिर दंतैल हाथी ने दस्तक दे दी है। इस बार हाथी जिले के ग्राम सोहतरा में शाम 4 बजे एक किसान के खेत में देखा गया। रिहायशी इलाके में हाथी की आमद से वन विभाग के साथ ग्रामीण भी अलर्ट हो गए हैं। जिस क्षेत्र में हाथी देखा गया है, वहां किसानों को खेत न जाने की सलाह वन विभाग ने दी है। वन विभाग की माने तो हाथी बालोदगहन से लगे वन क्षेत्र में है। जंगल से लगे बोरिदकला से आमापानी एवं मड़वापथरा से जगतरा मार्ग से रात्रि में सफर न करने की सलाह वन विभाग ने दी है। वहीं प्रभावित गांवों में मुनादी भी कराई जा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.