बालोदPublished: Sep 23, 2023 05:47:21 pm
Chandra Kishor Deshmukh
बालोद जिले के जंगल में फिर दंतैल हाथी ने दस्तक दे दी है। इस बार हाथी जिले के ग्राम सोहतरा में शाम 4 बजे एक किसान के खेत में देखा गया। रिहायशी इलाके में हाथी की आमद से वन विभाग के साथ ग्रामीण भी अलर्ट हो गए हैं। जिस क्षेत्र में हाथी देखा गया है, वहां किसानों को खेत न जाने की सलाह वन विभाग ने दी है।
बालोद. जिले के जंगल में फिर दंतैल हाथी ने दस्तक दे दी है। इस बार हाथी जिले के ग्राम सोहतरा में शाम 4 बजे एक किसान के खेत में देखा गया। रिहायशी इलाके में हाथी की आमद से वन विभाग के साथ ग्रामीण भी अलर्ट हो गए हैं। जिस क्षेत्र में हाथी देखा गया है, वहां किसानों को खेत न जाने की सलाह वन विभाग ने दी है। वन विभाग की माने तो हाथी बालोदगहन से लगे वन क्षेत्र में है। जंगल से लगे बोरिदकला से आमापानी एवं मड़वापथरा से जगतरा मार्ग से रात्रि में सफर न करने की सलाह वन विभाग ने दी है। वहीं प्रभावित गांवों में मुनादी भी कराई जा रही है।