scriptTwo accused arrested for cheating lakhs with credit card | क्रेडिट कार्ड से लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार | Patrika News

क्रेडिट कार्ड से लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

locationबालोदPublished: Jul 21, 2023 11:22:41 pm

क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने भिलाई और नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी लगभग 50 लाख की ठगी कर फरार थे। इनकी गिरफ्तारी में साइबर सेल टीम बालोद की विशेष भूमिका रही है।

भेजे गए जेल, एक लाख नगद, 6 क्रेडिट कार्ड बरामद
क्रेडिट कार्ड से लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बालोद/डौंडीलोहारा. क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने भिलाई और नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी लगभग 50 लाख की ठगी कर फरार थे। इनकी गिरफ्तारी में साइबर सेल टीम बालोद की विशेष भूमिका रही है। आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपए नगदी, 6 क्रेडिट कार्ड, जमीन खरीदी के दस्तावेज, पीडि़तों के बायोडाटा वाली डायरी, एक नग मोटर साइकिल बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक, डॉ जितेंद्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में पर उप पुलिस अधीक्षक बालोद नवनीत कौर के पर्यवेक्षण में विशेष टीम बनाई गई थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.