बालोदPublished: Jul 21, 2023 11:22:41 pm
Chandra Kishor Deshmukh
क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने भिलाई और नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी लगभग 50 लाख की ठगी कर फरार थे। इनकी गिरफ्तारी में साइबर सेल टीम बालोद की विशेष भूमिका रही है।
बालोद/डौंडीलोहारा. क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने भिलाई और नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी लगभग 50 लाख की ठगी कर फरार थे। इनकी गिरफ्तारी में साइबर सेल टीम बालोद की विशेष भूमिका रही है। आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपए नगदी, 6 क्रेडिट कार्ड, जमीन खरीदी के दस्तावेज, पीडि़तों के बायोडाटा वाली डायरी, एक नग मोटर साइकिल बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक, डॉ जितेंद्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में पर उप पुलिस अधीक्षक बालोद नवनीत कौर के पर्यवेक्षण में विशेष टीम बनाई गई थी।