दुर्ग-बालोद रोड पर इन स्थानों पर स्थिति गंभीर
दुर्ग-गुंडरदेही-बालोद रोड पर दोनों तरफ सोल्डर में गड्ढे से दुर्घटना बढ़ रही है। कचांदुर नाला के पास, बंशी कवर ढाबा, अंग्रेजी शराब दुकान, खंडेलवाल पेट्रोल पंप, कचांदुर नाला के दोनों ओर इस तरह की स्थिति है।
सोल्डर पर छह इंच से एक फीट तक गड्ढा
गुंडरदेही से दुर्ग रोड पर दोनों ओर साइड शोल्डर में लगभग छह इंच से एक फीट तक गड्ढा है। मोटरसाइकिल सवार भारी वाहन को देखकर साइड में चलते हैं तो चालक को एक किमी तक मुख्य मार्ग पर चढऩे लायक जगह नहीं मिलती है। यही घटना का मुख्य कारण है। कई साल से दुर्ग-बालोद मार्ग में सोल्डर पर मुरुमीकरण नहीं होने से कई जगह पर गड्ढे हो गए हैं। जब भी डामरीकरण होता है तो मुरुम नहीं डालते बल्कि साइड शोल्डर को जेसीबी से लेवल कर देते हैं। इसमें पीडब्ल्यूडी की लापरवाही सामने आ रही है।
रविवार गुंडरदेही के लिए रहा दुखद
रविवार का दिन गुंडरदेही क्षेत्र के लिए दुखद रहा। एक दिन में 5 पोस्टमार्टम करने पड़े। पहला केस अर्जुंदा थाना अंतर्गत का है। यहां मोटरसाइकिल सवार एक ट्रक में घुस गया और उसकी मौत हो गई। दूसरा मामला डुंडेरा का है। यहां एक महिला को मार कर फेंक देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तीसरे मामले में 23 साल के युवक ने चैनगंज रेलवे फाटक के पास रेलवे डाउन लाइन में मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। इसके अलावा रविवार रात में गुंडरदेही से अपने गृह ग्राम जा रहे धर्मी गांव के दो लोगों की मौत हो गई।