बालोदPublished: Nov 22, 2022 11:01:15 pm
Chandra Kishor Deshmukh
जिस तरह से प्रदेश सरकार ने वर्तमान में चुनिंदा स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल के रूप में डेवलप कर रही है, उसी तरह केंद्र सरकार ने भी चुनिंदा सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने नई योजना तैयार की है। योजना का नाम पीएम श्री स्कूल रखा गया है। इसके लिए हर ब्लॉक से ऐसे एक माध्यमिक/प्राइमरी और एक हायर सेकंडरी स्कूल का चयन किया जाएगा, जो पूरे विकासखंड का सबसे बेहतर स्कूल हो। इस स्कूल को पीएम श्री स्कूल का नाम दिया जाएगा।
सतीश रजक/बालोद. जिस तरह से प्रदेश सरकार ने वर्तमान में चुनिंदा स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल के रूप में डेवलप कर रही है, उसी तरह केंद्र सरकार ने भी चुनिंदा सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने नई योजना तैयार की है। योजना का नाम पीएम श्री स्कूल रखा गया है। इसके लिए हर ब्लॉक से ऐसे एक माध्यमिक/प्राइमरी और एक हायर सेकंडरी स्कूल का चयन किया जाएगा, जो पूरे विकासखंड का सबसे बेहतर स्कूल हो। इस स्कूल को पीएम श्री स्कूल का नाम दिया जाएगा। उसे और डेवलप किया जाएगा। इसके लिए धनराशि की कमी नहीं आएगी। इन स्कूलों को सीधे केंद्र सरकार से भी फंड दिया जाएगा। जिले में भी शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। सहायक जिला मिशन समन्वयक जीएल खुरश्याम ने बताया कि पीएम श्री स्कूल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने सभी बीईओ को पत्र जारी किया है। अधिक से अधिक स्कूलों को योजना में शामिल कराएं। चयनित स्कूलों को केंद्र सरकार से सीधे राशि भी मिलेगी।