scriptTwo PM Shree schools will be built in every block | हर ब्लॉक में दो पीएम श्री स्कूल बनेंगे, सरकारी स्कूलों की बदलेगी तस्वीर | Patrika News

हर ब्लॉक में दो पीएम श्री स्कूल बनेंगे, सरकारी स्कूलों की बदलेगी तस्वीर

locationबालोदPublished: Nov 22, 2022 11:01:15 pm

जिस तरह से प्रदेश सरकार ने वर्तमान में चुनिंदा स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल के रूप में डेवलप कर रही है, उसी तरह केंद्र सरकार ने भी चुनिंदा सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने नई योजना तैयार की है। योजना का नाम पीएम श्री स्कूल रखा गया है। इसके लिए हर ब्लॉक से ऐसे एक माध्यमिक/प्राइमरी और एक हायर सेकंडरी स्कूल का चयन किया जाएगा, जो पूरे विकासखंड का सबसे बेहतर स्कूल हो। इस स्कूल को पीएम श्री स्कूल का नाम दिया जाएगा।

केंद्र की योजना: चयनित स्कूल का बनाया जाएगा बेहतर
केंद्र की योजना: चयनित स्कूल का बनाया जाएगा बेहतर

सतीश रजक/बालोद. जिस तरह से प्रदेश सरकार ने वर्तमान में चुनिंदा स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल के रूप में डेवलप कर रही है, उसी तरह केंद्र सरकार ने भी चुनिंदा सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने नई योजना तैयार की है। योजना का नाम पीएम श्री स्कूल रखा गया है। इसके लिए हर ब्लॉक से ऐसे एक माध्यमिक/प्राइमरी और एक हायर सेकंडरी स्कूल का चयन किया जाएगा, जो पूरे विकासखंड का सबसे बेहतर स्कूल हो। इस स्कूल को पीएम श्री स्कूल का नाम दिया जाएगा। उसे और डेवलप किया जाएगा। इसके लिए धनराशि की कमी नहीं आएगी। इन स्कूलों को सीधे केंद्र सरकार से भी फंड दिया जाएगा। जिले में भी शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। सहायक जिला मिशन समन्वयक जीएल खुरश्याम ने बताया कि पीएम श्री स्कूल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने सभी बीईओ को पत्र जारी किया है। अधिक से अधिक स्कूलों को योजना में शामिल कराएं। चयनित स्कूलों को केंद्र सरकार से सीधे राशि भी मिलेगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.