बालोदPublished: Jul 11, 2023 10:47:18 pm
Chandra Kishor Deshmukh
नेवारीकला में जनभागीदारी समिति से संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उन्नयन की मांग को लेकर विद्यार्थियों व पालकों ने स्कूल में ताला लगा दिया।
बालोद. ग्राम नेवारीकला में जनभागीदारी समिति से संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उन्नयन की मांग को लेकर विद्यार्थियों व पालकों ने स्कूल में ताला लगा दिया। तालाबंदी की सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल केपी साव, तहसीलदार परमेश्वर मंडावी टीम के साथ स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों से कहा कि तालाबंदी न करें। स्कूल को खोलें, वहीं विद्यार्थियों ने डीईओ से कहा कि मुख्यमंत्री ने स्कूल उन्नयन की बात कही थी, आज तक नहीं हुआ।