scriptUpgradation did not happen even after CM's announcement, school locked | सीएम की घोषणा के बाद भी नहीं हुआ शाला का उन्नयन, विद्यार्थियों और पालकों ने स्कूल में जड़ दिया ताला | Patrika News

सीएम की घोषणा के बाद भी नहीं हुआ शाला का उन्नयन, विद्यार्थियों और पालकों ने स्कूल में जड़ दिया ताला

locationबालोदPublished: Jul 11, 2023 10:47:18 pm

नेवारीकला में जनभागीदारी समिति से संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उन्नयन की मांग को लेकर विद्यार्थियों व पालकों ने स्कूल में ताला लगा दिया।

डीईओ के आश्वासन पर खोला: हाईस्कूल को हायर सेकंडरी करने सभी दस्तावेज शासन को सौंपा
स्कूल में तालाबंदी के बाद जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा करते विद्यार्थी और पालक।

बालोद. ग्राम नेवारीकला में जनभागीदारी समिति से संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उन्नयन की मांग को लेकर विद्यार्थियों व पालकों ने स्कूल में ताला लगा दिया। तालाबंदी की सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल केपी साव, तहसीलदार परमेश्वर मंडावी टीम के साथ स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों से कहा कि तालाबंदी न करें। स्कूल को खोलें, वहीं विद्यार्थियों ने डीईओ से कहा कि मुख्यमंत्री ने स्कूल उन्नयन की बात कही थी, आज तक नहीं हुआ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.