scriptVoting today for the post of district member, sarpanch and panch | आज सुबह 7 बजे से जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिए होगा मतदान | Patrika News

आज सुबह 7 बजे से जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिए होगा मतदान

locationबालोदPublished: Jan 08, 2023 11:49:49 pm

बालोद.जिले में एक जनपद सदस्य व दो सरपंच और एक पंच पद के लिए सोमवार को मतदान होगा। रविवार को संबंधित जनपदों में पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान के लिए चुनाव व गोपनीय सामग्रियों का वितरण किया गया। निर्वाचन टीम को मतदान केंद्रों के लिए तहसीलदार परमेश्वर मंडावी ने रवाना किया।

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव
मतदान केंद्र रवाना होते निर्वाचन टीम

बालोद. जिले में एक जनपद सदस्य व दो सरपंच और एक पंच पद के लिए सोमवार को मतदान होगा। रविवार को संबंधित जनपदों में पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान के लिए चुनाव व गोपनीय सामग्रियों का वितरण किया गया। निर्वाचन टीम को मतदान केंद्रों के लिए तहसीलदार परमेश्वर मंडावी ने रवाना किया। निर्वाचन टीम व पीठासीन अधिकारियों की टीम भी मतदान केंद्र पहुंच चुकी है। बालोद, गुंडरदेही व डौंडीलोहारा जनपद के अंतर्गत कुल 8873 मतदाता जनपद सदस्य, सरपंच व पंच को चुनेंगे। मतदान के लिए कुल 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.