बालोदPublished: Jan 08, 2023 11:49:49 pm
Chandra Kishor Deshmukh
बालोद.जिले में एक जनपद सदस्य व दो सरपंच और एक पंच पद के लिए सोमवार को मतदान होगा। रविवार को संबंधित जनपदों में पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान के लिए चुनाव व गोपनीय सामग्रियों का वितरण किया गया। निर्वाचन टीम को मतदान केंद्रों के लिए तहसीलदार परमेश्वर मंडावी ने रवाना किया।
बालोद. जिले में एक जनपद सदस्य व दो सरपंच और एक पंच पद के लिए सोमवार को मतदान होगा। रविवार को संबंधित जनपदों में पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान के लिए चुनाव व गोपनीय सामग्रियों का वितरण किया गया। निर्वाचन टीम को मतदान केंद्रों के लिए तहसीलदार परमेश्वर मंडावी ने रवाना किया। निर्वाचन टीम व पीठासीन अधिकारियों की टीम भी मतदान केंद्र पहुंच चुकी है। बालोद, गुंडरदेही व डौंडीलोहारा जनपद के अंतर्गत कुल 8873 मतदाता जनपद सदस्य, सरपंच व पंच को चुनेंगे। मतदान के लिए कुल 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।