scriptWife strangled to death due to character doubt | चरित्र शंका को लेकर पत्नी की गला दबाकर की हत्या | Patrika News

चरित्र शंका को लेकर पत्नी की गला दबाकर की हत्या

locationबालोदPublished: Jul 11, 2023 10:41:00 pm

देवीनवागांव में पति ने चरित्र शंका के चलते पत्नी की अपने घर में रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या से पहले पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ था। हत्या करने के बाद पति कोतवाली थाना में आत्मसमर्पण कर दिया।

पति ने थाने में किया समर्पण
पत्नी झमित निषाद जिनकी पति देवधर निषाद ने हत्या कर दी।

बालोद. बालोद थाना अंतर्गत ग्राम देवीनवागांव में पति ने चरित्र शंका के चलते पत्नी की अपने घर में रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या से पहले पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ था। इसके बाद पति देवधर निषाद (32) निवासी देवीनवागांव ने सोमवार की रात 11 से 12 बजे के बीच अपनी पत्नी झमित निषाद (30) की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति कोतवाली थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर मामले की जांच की और शव का पोस्टमार्टम किया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम में कर दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.