बालोदPublished: Jul 11, 2023 10:41:00 pm
Chandra Kishor Deshmukh
देवीनवागांव में पति ने चरित्र शंका के चलते पत्नी की अपने घर में रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या से पहले पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ था। हत्या करने के बाद पति कोतवाली थाना में आत्मसमर्पण कर दिया।
बालोद. बालोद थाना अंतर्गत ग्राम देवीनवागांव में पति ने चरित्र शंका के चलते पत्नी की अपने घर में रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या से पहले पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ था। इसके बाद पति देवधर निषाद (32) निवासी देवीनवागांव ने सोमवार की रात 11 से 12 बजे के बीच अपनी पत्नी झमित निषाद (30) की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति कोतवाली थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर मामले की जांच की और शव का पोस्टमार्टम किया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम में कर दिया।