बालोद

महिला व बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा और पूर्व विधायक प्रीतम साहू कोरोना पॉजिटिव, उपजेल के सात कर्मी भी संक्रमित

प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा भी कोरोना की शिकार हो गई हैं। उनका इलाज रायपुर निवास में होम आइसोलेशन में चल रहा है। (chhattisgarh coronavirus update)

बालोदSep 22, 2020 / 05:56 pm

Dakshi Sahu

महिला व बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा और पूर्व विधायक प्रीतम साहू कोरोना पॉजिटिव, उपजेल के सात कर्मी भी संक्रमित

बालोद. जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना हर वर्ग को अपने चपेट में ले रहा है। प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा भी कोरोना की शिकार हो गई हैं। उनका इलाज रायपुर निवास में होम आइसोलेशन में चल रहा है। रविवार को संजारी बालोद विधानसभा के पूर्व विधायक प्रीतम साहू भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। गुरुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उपजेल के 7 कैदी भी कोरोना की चपेट में
उपजेल बालोद में एक साथ 7 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। उपजेल अधीक्षक आरके मतलाम ने बताया कि उपजेल में नए कैदियों के लिए अलग से क्वारंटाइन कक्ष बनाए गए हैं, जहां नए कैदियों को रखा जाता है। इनमें से कुछ कैदी कोरोना संदिग्ध थे, जिसके बाद इनकी जांच करवाई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। संपर्क में आने वाले कैदी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
गुंडरदेही थाने के 9 जवान संक्रमित
गुंडरदेही थाना को कोरोना की नजर लग गई है। यहां दो दिनों में ही 9 पुलिस कर्मचारी शिकार हो चुके हैं। पुलिस जवानों के संक्रमित होने के बाद थाने को दो दिनों के लिए सील कर दिया है सोमवार को थाना प्रभारी की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग ने पूरे थाने परिसर को सेनिटाइज करवाया है। आगामी आदेश तक के लिए थाने के अंदर प्रवेश वर्जित किया गया है।
आरक्षक का स्वास्थ्य बिगड़ा, जांच में पॉजिटिव
गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि रविवार को थाने में पदस्थ एक आरक्षक का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ा तो जांच कराने गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आरक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आने वालों की भी सोमवार को कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 9 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले। थाना प्रभारी ने बताया कि आदेश के अनुसार थाने को दो बार सेनिटाइज कराया गया है। थाना में आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से थाना को दो दिनों के लिए बंद करने के आदेश है, जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है।

Home / Balod / महिला व बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा और पूर्व विधायक प्रीतम साहू कोरोना पॉजिटिव, उपजेल के सात कर्मी भी संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.