बालोदPublished: Aug 21, 2023 12:04:52 am
Chandra Kishor Deshmukh
विश्व फोटोग्राफी दिवस और बैग लेस डे पर शनिवार को मिडिल स्कूल मटिया में बच्चों के बीच छत्तीसगढ़ी वेशभूषा को बढ़ावा देने अनोखी पहल शुरू की गई। पहल शिक्षिका पुष्पा चौधरी ने की। आधुनिकता में विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़ी श्रृंगार और वेशभूषा को प्राथमिकता दी जा रही है।
बालोद. विश्व फोटोग्राफी दिवस और बैग लेस डे पर शनिवार को मिडिल स्कूल मटिया में बच्चों के बीच छत्तीसगढ़ी वेशभूषा को बढ़ावा देने अनोखी पहल शुरू की गई। पहल शिक्षिका पुष्पा चौधरी ने की। आधुनिकता में विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़ी श्रृंगार और वेशभूषा को प्राथमिकता दी जा रही है। वह स्वयं भी स्कूल में छत्तीसगढ़ी वेशभूषा पहनकर आती हैं। बच्चों को इसी तरह के वेशभूषा में आने प्रोत्साहित किया गया।