scriptWorld Photography Day | विश्व फोटोग्राफी दिवस: शिक्षिका ने की छत्तीसगढ़ी वेशभूषा को बढ़ावा देने पहल | Patrika News

विश्व फोटोग्राफी दिवस: शिक्षिका ने की छत्तीसगढ़ी वेशभूषा को बढ़ावा देने पहल

locationबालोदPublished: Aug 21, 2023 12:04:52 am

विश्व फोटोग्राफी दिवस और बैग लेस डे पर शनिवार को मिडिल स्कूल मटिया में बच्चों के बीच छत्तीसगढ़ी वेशभूषा को बढ़ावा देने अनोखी पहल शुरू की गई। पहल शिक्षिका पुष्पा चौधरी ने की। आधुनिकता में विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़ी श्रृंगार और वेशभूषा को प्राथमिकता दी जा रही है।

बच्चे अलग-अलग वेश में पहुंचे स्कूल, छत्तीसगढ़ के सवांगा को मिली प्राथमिकता
बच्चे अलग-अलग वेश में पहुंचे स्कूल

बालोद. विश्व फोटोग्राफी दिवस और बैग लेस डे पर शनिवार को मिडिल स्कूल मटिया में बच्चों के बीच छत्तीसगढ़ी वेशभूषा को बढ़ावा देने अनोखी पहल शुरू की गई। पहल शिक्षिका पुष्पा चौधरी ने की। आधुनिकता में विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़ी श्रृंगार और वेशभूषा को प्राथमिकता दी जा रही है। वह स्वयं भी स्कूल में छत्तीसगढ़ी वेशभूषा पहनकर आती हैं। बच्चों को इसी तरह के वेशभूषा में आने प्रोत्साहित किया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.