बालोदPublished: May 12, 2023 05:49:21 pm
Chandra Kishor Deshmukh
गुंडरदेही नगर में चल रहे नाली निर्माण पर ठेकेदार को कई प्रकार की समस्या आ रही है। राजनीतिक दबाव के चलते बस स्टैंड के पास छोटे दुकानदारों की दुकान खाली करवा दी गई और तिरछी नाली बनवा दी गई है। लेकिन शशि ज्वेलर्स से धमतरी चौक तक पुरानी नाली निर्माण से लगी हुई पाइपलाइन के कारण 800 मीटर तक नाली निर्माण रुक सकता है।
बालोद/गुंडरदेही. नगर में चल रहे नाली निर्माण पर ठेकेदार को कई प्रकार की समस्या आ रही है। राजनीतिक दबाव के चलते बस स्टैंड के पास छोटे दुकानदारों की दुकान खाली करवा दी गई और तिरछी नाली बनवा दी गई है। लेकिन शशि ज्वेलर्स से धमतरी चौक तक पुरानी नाली निर्माण से लगी हुई पाइपलाइन के कारण 800 मीटर तक नाली निर्माण रुक सकता है। जब तक नगर पंचायत पीडब्ल्यूडी पाइपलाइन की व्यवस्था नहीं करेगी, तब तक ठेकेदार कार्य बंद रखेंगे। अभी भी व्यापारी असमंजस में हैं। कितनी मीटर सड़क चौड़ी होगी और कहां तक कार्य होगा। मामले में वेदांत कस्ट्रक्शन के संचालक नीरज गांधी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि विभाग जैसा निर्माण करने बोलेगा, वैसा काम करेंगे।