script

एनिमल होल्डिंग में 10 मवेशियों की हुई मौत, एक दिन पहले ही हुआ था उद्घाटन

locationबलोदा बाज़ारPublished: Sep 21, 2018 04:57:25 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

एनिमल होल्डिंग सेंटर में 10 मवेशियों की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई।

cattle news

एनिमल होल्डिंग में 10 मवेशियों की हुई मौत, एक दिन पहले ही हुआ था उद्घाटन

भाटापारा (सूरजपुरा). आवारा मवेशियों के लिए बनाए गए एनिमल होल्डिंग सेंटर कोदवा में 10 मवेशियों की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद सेंटर में बचे हुए मवेशियों को बाहर खुले में छोड़ दिए गया है, ताकि खुले में उन्हें चारा तो मिलता रहे। इधर गांव वालों का कहना है कि सेंटर तो खोल दिया लेकिन चारा पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। पंचायत ने भी कोई ध्यान नहीं दिया।

ब्लॉक में आवारा मवेशियों के लिए ग्राम कोदवा, मोपका और ग्राम तरेंगा में एनिमल होल्डिंग सेंटर बनाया गया है। पशु चिकित्सा विभाग की इस योजना का स्वागत किया गया, लेकिन चारा पानी के लिए व्यवस्था को लेकर उहापोह की स्थिति बनी रही। इसका भी हल निकाला गया।

cattle news

एक निश्चित राशि देना तय किया गया, लेकिन पंचायत ने रुचि नहीं दिखाई। शुरू के कुछ दिन ठीक रहे लेकिन बाद में मॉनिटरिंग के अभाव में योजना दम तोडऩे लगी। परिणाम अब 10 मवेशियों की मौत के रूप में सामने आया है। इस एनिमल होल्डिंग सेंटर में 250 आवारा मवेशी पकड़ कर रखे गए थे। इनमें से 10 मवेशियों की मौत हो गई। जिनमें 8 गाय, एक बछड़ा और एक सांड शामिल है। संदेहास्पद परिस्थितियों में मवेशियों की मौत के बाद बाकी बचे मवेशियों को गांव वालों ने खुले में छोड़ दिया ताकि भूख से मौत का आंकड़ा बढऩे न पाए। वैसे भी बारिश का सीजन है इसलिए इस समय हरा चारा की कमी नहीं है।

cattle news

भाटापारा के पशु चिकित्सा सेवाएं, बीएमओ, डॉ. एसएन अग्रवाल ने बताया गुरुवार की सुबह सरपंच से व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई थी। ऐसी कोई जानकारी मुझे नहीं मिली है फिर भी स्टाप को भेजा जा रहा है। जरुरत पड़ी तो मैं स्वयं मौके का मुआयना करने जाऊंगा।

सरपंच ग्राम कोदवा के मालिक राम साहू ने बताया एनिमल होल्डिंग सेंटर में पशुओं की मरने की जानकारी मुझे नहीं है।

ट्रेंडिंग वीडियो