scriptमेगा ब्लाक से 16 एक्सप्रेस ट्रेनें आज से रहेंगी रद्द, पढ़ें खबर नहीं तो बाद में पछताएंगे | 16 express train cancelled from Mega block | Patrika News

मेगा ब्लाक से 16 एक्सप्रेस ट्रेनें आज से रहेंगी रद्द, पढ़ें खबर नहीं तो बाद में पछताएंगे

locationबलोदा बाज़ारPublished: Nov 16, 2017 04:27:04 pm

16 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन हर एक-दो दिन में प्रभावित होने जा रहा है।

train

रायपुर . खडग़पुर में मेगा ब्लॉक के कारण रायपुर जंक्शन के दोनों तरफ से आने-जाने वाली 16 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन हर एक-दो दिन में प्रभावित होने जा रहा है। 15 व 16 नवंबर को कुर्ला-हावड़ा समता एक्सप्रेस और 17 नवंबर को गीतांजलि एक्सप्रेस रेलवे ने रद्द रखा है। पढ़ें पूरी खबर नहीं तो बाद में पछताएंगे..

रेल अफसरों के अनुसार खडग़पुर यार्ड के आधुनिकीकरण के कारण अलग-अलग पांच दिनों तक 16 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं कई गाडि़यों को गतंव्य से पहले समाप्त कर दिया जाएगा। इस प्रभाव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पर भी पड़ रहा है। कुर्ला हावड़ा समरसता एक्सप्रेस 15, 16, 17 व 18 नवंबर, हावड़ा-मुंंबई एक्सप्रेस, पोरबंदर-सांतरागाछी १७ को व सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस 19 नवंबर, शालीमार-भुज एक्सप्रेस 18 नवंबर, उदयपुर-शालीमार 17 व शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 19 नवंबर को रद्द रहेंगी।
यह भी पढ़ें
पत्नी कहती रही बारिश थमने दो फिर निकलेंगे घर से, पति ने नहीं मानी बात और फिर हुआ ये

अहमदाबाद-हावड़ा 18 नवंबर, हावड़ा-अहमदाबाद एक्स 19 को, सांतरागाछी-पुणे स्पेशल ट्रेन 18 को, मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 19 को भुज-शालीमार एक्स 20 नवंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह कुर्ला-शालीमार और शालीमार-कुर्ला 19 नवंबर को टाटानगर में समाप्त कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें
यहां के पुलिस साइकिल से करेंगे शहर की पेट्रोलिंग, ASP बोले- वारदातों पर लगेगा लगाम

गीतांजलि 5 घंटा देरी से रवाना होगी
18 व 19 नवंबर को गीतांजलि एक्सप्रेस 5 घंटा, साईंनगर-हावड़ा सुपरफास्ट 18 नवंबर को 3 घंटा देरी से चलाने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पकड़े 5 ट्रक, भीतर झांक कर देखा तो अधिकारियों के होश आ गए ठिकाने

स्टेशन में बढ़ी पूछ-परख
मेगा ब्लाक के चलते गुरुवार को राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में यात्री दिनभर हलाकान रहे। पूछताछ काउंटर में लोगों सुबह से शाम तक एक्सप्रेस ट्रेन की जानकारी लेते रहे हैं। हालांकि दोपहर बाद रेलवे कर्मचारियों रद्द हुए एक्सप्रेस ट्रेनों की जानकारी पल-पल देते रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो