scriptगाड़ी चेकिंग के दौरान ट्रक में मिला 18 लाख का गांजा, पुलिस ने दो युवक को किया गिरफ्तार | 18 lakhs of ganja found in truck police arrested 2 smuggler | Patrika News

गाड़ी चेकिंग के दौरान ट्रक में मिला 18 लाख का गांजा, पुलिस ने दो युवक को किया गिरफ्तार

locationबलोदा बाज़ारPublished: Sep 04, 2020 03:06:32 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

18 लाख 26 हजार एवं एक माजदा कीमत 12 लाख 50 हजार रुपए को समक्ष गवाह के जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

Three arrested for attacking the manager of a transport company

Three arrested for attacking the manager of a transport company

बिलाईगढ़. पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार निवेदिता पाल, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बिलाईगढ़ संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अवैध शराब जुआ सट्टा पर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित करने पर थाना प्रभारी ओपी त्रिपाठी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश का कड़ाई से पालन करते हुए कार्यवाही की गई।

थाना क्षेत्र में लगातार सघन पेट्रोलिंग करने के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति स्वराज माजदा सफेदरंग क्रमांक एमएच 35 एजे 0677 जिसके सामने केबिन में ओम साई राम लिखा हुआ के अंदर अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ रखकर परिवहन करते भटगांव बिलाईगढ़ की ओर से गिधौरी की ओर जा रहा है सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार थाना प्रभारी एवं स्टाफ ग्राम पूलेनी मोड़ ग्राम घटमडवा में रोड के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताए अनुसार आते मिला।

जिसे रोककर नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम प्रफुल्ल किशोर नागौरी उम्र 26 वर्ष पिता किशोर नागौर निवासी वार्ड नंबर 1 इंद्रानगर चुटिया, गोंदिया, थाना गोदिया तथा परिचालक कृष्णा लीला 19 वर्ष पिता चंदूलाल लीलटे निवासी सावित्री बाई वार्ड कुम्हरी नगर थाना गोंदिया महाराष्ट्र का रहने वाला बताए, जो जबलपुर से महाराष्ट्र जाना बताया। वाहन को चेक करने पर वाहन के अंदर पॉलिथीन में पैक किया हुआ 365 किलो मादक पदार्थ गांजा रखा मिला।

जिसकी कीमत 18 लाख 26 हजार एवं एक माजदा कीमत 12 लाख 50 हजार रुपए को समक्ष गवाह के जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (बी) के तहत कार्यवाही की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो