scriptपुलिस वालों को गाली देते हुए चाकू दिखाने वाला आरोपी गिरफ्तार | Accused arrested for showing knife while abusing policemen | Patrika News
बलोदा बाज़ार

पुलिस वालों को गाली देते हुए चाकू दिखाने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरोना ड्यूटी पर लगे पुलिस वालों से गाली गलौज करने और चाकू दिखाकर डराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बलोदा बाज़ारJun 15, 2020 / 02:47 pm

CG Desk

पुलिस वालों को गाली देते हुए चाकू दिखाने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस वालों को गाली देते हुए चाकू दिखाने वाला आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार . कोरोना ड्यूटी पर लगे पुलिस वालों से गाली गलौज करने और चाकू दिखाकर डराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक जनकराम यादव, आरक्षक जीतराम पटेल और विरेंद्र साहू कोरोना ड्यूटी पर थे। इस दौरान खरोरा कि ओर से ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमपी 9484 का चालक ट्रक तेजी से चलाकर लहराते हुए आते दिखाई दिया, जिसमें ट्रक का बरदाना एवं रस्सी जमीन से घिसटते हुए आ रहा था। जिसे देखकर रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा अवैध सामान परिवहन होने की संदेह में ट्रक का पीछा कर ट्रक खरतोरा अग्रवाल पेट्रोल पम्प हाईस्कूल के पास रोका।
ट्रक ड्राइवर व कंडक्टर ने पुलिस वालों को देखकर तमतमाते हुए गाली-गलौच करने लगे। कंडक्टर विजय कुमार चतुर्वेदी ने ड्राइवर विजेन्द्र जोशी के हाथ में चाकू थमा दिया जिससे ड्राइवर ने चाकू दिखाते हुए ट्रक से निचे उतर कर गाली देते हुए तुमको चाकू से मार दूंगा कहकर एक पुलिस वाले की बांह पकड़ ली। वहीं कंडक्टर उतर कर पुलिस वाले को दौड़ाने लगा। इस मामले थाना प्रभारी सीआर चन्द्रा ने पुलिस के अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर लिखित आवेदन पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 353, 332, 186, 294, 34 व 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर मामला विवेचना में लिया। घटनास्थल से ट्रक व आरोपी के कब्जे से एक लोहे की चाकू, लकड़ी का बैट लगा हुए जब्त किया गया।
मामले में आरोपी विजेन्द्र जोशी (31) पिता भरत लाल जोशी और विजय कुमार चतुर्वेदी (27) पिता गयाचंद चतुर्वेदी निवासी छडिया थाना खरोरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो