शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार
- आरोपी के खिलाफ धारा 376 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

बिलाईगढ़। शादी का का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 376 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बिलाईगढ़ में 10 फरवरी को पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी नीलेश पटेल पिता नन्द पटेल (21) ग्राम खुरसुला द्वारा शादी करने का वादा कर शारीरिक शोषण किया गया है। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक डीबी उईके के नेतृत्व में 10 फरवरी को आरोपी निलेश पटेल पिता नंद पटेल को उसके रिश्तेदार के ग्राम मानाकोनी चौकी गिरौदपुरी से पिकड़ा गया। उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
-----------
एक सटोरिया व 5 जुआरी पकड़े गए
बिलाईगढ। ग्राम बिसनपुर में 1 सटोरिया और टिकरीपारा बिलाईगढ से जुआ खेल रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सटोरिया से 2000 रुपए व जुआरियों से 5210 रुपए नकद बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सट्टा खेलाने के अआरोपी अमित कुमार सोनी पिता सुन्दरलाल सोनी (19) बिसनपुर को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मैदान के पास घेराबंदी पकड़ा गया। उसके पास से 2000 रुपए नकद बरामद हुआ। उसके खिलाफ धारा 4 (क) जुआ एक्ट की कार्रवाई गई। वहीं, एक अन्य मामले में गुरुवार को सुन्दर नगर टिकरीपारा बिलाईगढ़ में घेराबंदी जुआ खेल रहे पांच लोगों को पकड़ा गया। उनके पास से 5210 रुपए बरामद किया गया। आरोपियों के नाम रामकुमार पिता पुनीराम कहार (35), कृष्ण कुमार पिता जयराम कहार (53), गोर्वधन लाल पिता ढ़ोलो राम (58), मनोहर कहार पिता हठराम कहार (65), कन्हैया लाल पिता मयाराम कहार (58) है।
अब पाइए अपने शहर ( Baloda Bazar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज