बलोदा बाज़ार

MAY महीने में 11 दिन बंद रहेंगे Bank, जानिए कब-कब रहेगी बैंकों में छुट्टी

मई के महीने की शुरुआत बैंक हॉलीडे से हुई है। मई यानी मजदूर दिवस के दिन बैंकों की छुट्टी थी, लेकिन इसके अलावा मई में बैंकों की लंबी छुट्टी है। मई महीने में कई नेशनल छुट्टियां हैं जिनमें सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे।

बलोदा बाज़ारMay 03, 2019 / 08:20 pm

Ashish Gupta

MAY महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब-कब रहेगी बैंकों में छुट्टी

भाटापारा. मई के महीने की शुरुआत बैंक हॉलीडे से हुई है। मई यानी मजदूर दिवस के दिन बैंकों की छुट्टी थी, लेकिन इसके अलावा मई में बैंकों की लंबी छुट्टी है। मई महीने में कई नेशनल छुट्टियां हैं जिनमें सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे। आपको पहले ही बैंक से जुड़े काम करने के लिए पहले से योजना बनानी होगी। आइए जानते हैं मई महीने में कितने दिन और कब बैंक बंद रहेंगे।
मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

मई महीने में मई दिवस, परशुराम जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, जमात उल विदा जैसे कई त्योहार हैं। इसके अलावा हर महीने मिलने वाली बैंक छुट्टियां भी इसमें शामिल हैं। महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इस महीने दूसरा शनिवार 11 मई और चौथा शनिवार 25 मई को होगा और इन दोनों दिन बैंक बंद रहेंगे। इस बार बुद्ध पुर्णिमा 18 मई शनिवार को है जिसके कारण तीसरे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

बैंक हॉलिडे लिस्ट
1 मई – मजदूर दिवसए मई दिवस, महाराष्ट्र दिवस

5 मई – रविवार
7 मई – परशुराम जयंती

9 मई – गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर जयंती
11 मई – दूसरा शनिवार

12 मई – रविवार
13 मई – जानकी नवमी
18 मई – बुद्ध पूर्णिमा, शनिवार
19 मई – रविवार

25 मई – चौथा शनिवार
26 मई – रविवार

Home / Baloda Bazar / MAY महीने में 11 दिन बंद रहेंगे Bank, जानिए कब-कब रहेगी बैंकों में छुट्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.