बलोदा बाज़ार

शुगर के मरीजों के लिए अच्छी खबर, अब इस सब्जी के बीज से कंट्रोल रहेगी बीमारी

मधुमेह रोगियों के लिए खुशखबरी है। अब भिंडी के बीज (Lady Finger seed) से शुगर कंट्रोल (Sugar Control) किया जा सकेगा।

बलोदा बाज़ारMar 24, 2020 / 09:02 am

Bhawna Chaudhary

भाटापारा (सूरजपुरा). मधुमेह रोगियों के लिए खुशखबरी है। अब भिंडी के बीज (Lady Finger seed) से शुगर कंट्रोल किया जा सकेगा। बीज पर हुए रिसर्च में खुलासा हुआ है कि इसमें ऐसे तत्व हैं जो शुगर का लेवल कंट्रोल (Sugar Control) करने में सक्षम है।

उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने की भरपूर कोशिशों के बाद जिले में सब्जी की भरपूर खेती हो रही है। इसमें भिंडी (Lady Finger seed) की हिस्सेदारी अच्छी खासी है। कभी सीजन में ही मिलने वाली भिंडी अब लगभग पूरे साल मिलने लगी है। इसलिए मधुमेह रोगियों (Sugar Control) के लिए इसे खरीदने ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.