scriptBEO अचानक पहुंचे स्कूलों का निरीक्षण करने, बंद मिले तीन, प्रधानपाठकों को नोटिस | BEO suddenly check schools of the area in Deobhog Chhattisgarh | Patrika News

BEO अचानक पहुंचे स्कूलों का निरीक्षण करने, बंद मिले तीन, प्रधानपाठकों को नोटिस

locationबलोदा बाज़ारPublished: Jan 31, 2019 05:55:20 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

छत्तीसगढ़ में बीईओ रामनाथ साहू ने बुधवार की दोपहर स्कूलों में अचानक दबिश देकर निरीक्षण किया।

BEO

BEO अचानक पहुंचे स्कूलों का निरीक्षण करने, बंद मिले तीन, प्रधानपाठकों को नोटिस

देवभोग. छत्तीसगढ़ में बीईओ रामनाथ साहू ने बुधवार की दोपहर स्कूलों में अचानक दबिश देकर निरीक्षण किया। इस दौरान बीईओ ने पाया कि गाड़ाघाट के प्राथमिक और मिडिल स्कूल समय से पहले ही बंद हो गए हैं। वहीं निरीक्षण के दौरान साहू ने ग्रामीणों से भी चर्चा की।

चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मिडिल और प्राथमिक स्कूल डेढ़ बजे ही बंद हो चुके हैं। शिक्षक भी स्कूल बंद कर निकल गए हैं। इसके बाद बीईओ को हाईस्कूल भी बंद नजर आया। बीईओ साहू ने दौरे से लौटकर बताया कि वे अपनी टीम के साथ दोपहर करीब 2 बजकर 37 मिनट में मिडिल और प्राथमिक स्कूल के बाहर पहुंचे थे, इस दौरान दोनों स्कूल उन्हें बंद मिले। नाराज बीईओ ने दफ्तर पहुंचकर संबंधित स्कूलों के प्रधानपाठकों के खिलाफ नोटिस जारी कर तलब किया है। बीईओ का कहना है कि नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है, जवाब आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो