scriptबड़ा हादसा टला : ओवर टेक करते हुए कार को लिया चपेट में, फिर कुछ दूर घसीटने के बाद रुका ट्रेलर, एक घायल | Car trailer due to overtake one injured in accident | Patrika News

बड़ा हादसा टला : ओवर टेक करते हुए कार को लिया चपेट में, फिर कुछ दूर घसीटने के बाद रुका ट्रेलर, एक घायल

locationबलोदा बाज़ारPublished: Feb 06, 2020 04:20:44 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

तेज रफ़्तार ट्रेलर की चपेट में आए कार में सवार 5 लोग बाल-बाल बच गए। वहीं एक व्यक्ति को चोट आई है।

,

बड़ा हादसा टला : ओवर टेक करते हुए कार को लिया चपेट में, फिर कुछ दूर घसीटने के बाद रुका ट्रेलर, एक घायल,बड़ा हादसा टला : ओवर टेक करते हुए कार को लिया चपेट में, फिर कुछ दूर घसीटने के बाद रुका ट्रेलर, एक घायल

कसडोल. तेज रफ़्तार ट्रेलर की चपेट में आए कार में सवार 5 लोग बाल-बाल बच गए। वहीं एक व्यक्ति को चोट आई है। कार चालक की शिकायत पर पुलिस ने ट्रेलर चालक के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में ले लिया है।

प्रधान आरक्षक विनोद बांधे से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे अमन तुला थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा निवासी टाइल्स फिटिंग कांट्रेक्टर अपने परिवार के राजू यादव, रामेश्वरी यादव और अंजनी यादव सहित वाहन आई 10 ग्रेड कार क्रमांक सीजी 17 के जे 8155 से जगदलपुर आ रहे थे।

तभी कसडोल के दर्रा पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 4 एमएच 4125 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ओवर टेक करते हुए कार को अपनी चपेट में ले लिया और काफी दूर घसीटते हुए ले गया। लोगों के अनुसार कार ट्रेलर के किसी अकोडे में फंस गया, जिससे कार ट्रेलर के साथ ही काफी दूर घिसटती चले गई। जिसके कारण ज्यादा किसी को चोट नहीं आई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

उल्लेखनीय है कि जब सड़क चौड़ीकरण हुआ है तब से सराईपाली-रायपुर मार्ग छोड़ ट्रेलर, केप्सूल और हाइवा सहित भारी वाहन इसी मार्ग से आना जाना करते है। जिसके कारण आए दिन कहीं न कहीं दुर्घटना होती रहती है। बताया जाता है कि यह वाहन चालकों को ढुलाई के अनुपात पैसा मिलता है। जिसके कारण कई बार माल ढुलाई के चक्कर में वाहन तेज रफ़्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते है। फिलहाल पुलिस ट्रेलर चालक के विरूद्ध धारा 279, 337 कायम कर विवेचना में लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो