scriptबलौदाबाजार से जनकराम वर्मा सहित 28 लोगों ने दाखिल किए नामांकन | CG election: 28 nominations filed with Jankiram Verma from Balodabazar | Patrika News
बलोदा बाज़ार

बलौदाबाजार से जनकराम वर्मा सहित 28 लोगों ने दाखिल किए नामांकन

धानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिले के अंतिम दिन शुक्रवार को 28 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए।

बलोदा बाज़ारNov 03, 2018 / 05:16 pm

Deepak Sahu

cg news

बलौदाबाजार से जनकराम वर्मा सहित 28 लोगों ने दाखिल किए नामांकन

बलौदाबाजार. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिले के अंतिम दिन शुक्रवार को 28 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए। इन्हें मिलाकर चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 82 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। इनमें बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 17 नामांकन पत्र, कसडोल विधानसभा क्षेत्र के लिए 31 नामांकन पत्र, भाटापारा के लिए 19 नामांकन पत्र और बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के लिए 15 नाम निर्देशन पत्र शामिल हैं।
नामांकन के आखिरी दिन सबसे ज्यादा 13 नाम निर्देशन पत्र कसडोल विधानसभा क्षेत्र के लिए जमा हुए हैं। बिलाईगढ़ के लिए 8 नामांकन, भाटापारा में दो और बलौदाबाजार में 5 नए दावेदारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। नाम निर्देशन पत्रों की 3 नवम्बर को जांच होगी। 5 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। नामांकन दाखिल करने के पूर्व बलौदा बाजार स्थानीय विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी जनकराम वर्मा नगर के विभिन्न मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, गिरजाघर जाकर आशीर्वाद लिया तथा हाथ जोडक़र नगरवासियों से गत विधानसभा चुनाव की भांति सहयोग की अपील की।
नगर के विभिन्न चौक-चौराहों में विभिन्न समाज, धर्म के लोगों ने विधायक जनकराम वर्मा को माला पहनाकर शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश यदु, करूणा शंकर तिवारी, सुरेन्द्र शर्मा, कृपाल सिंह साहू, धीरज बाजपेयी, विक्रम पटेल, समीर अग्रवाल, संतोष तिवारी, प्रभाकर मिश्रा, रूपेश ठाकुर समेत बड़ी संख्या में बलौदा बाजार, तिल्दा नेवरा, सुहेला, हथबंद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Home / Baloda Bazar / बलौदाबाजार से जनकराम वर्मा सहित 28 लोगों ने दाखिल किए नामांकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो