बलोदा बाज़ार

1500 वोटरों ने किया इस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव का बहिष्कार, ये है वजह

चुनाव का बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों की संख्या 1500 से भी ज्यादा है।

बलोदा बाज़ारNov 20, 2018 / 05:42 pm

Deepak Sahu

1500 वोटरों ने किया इस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव का बहिष्कार, ये है वजह

बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शाम 5 बजे समाप्त हो चुका है। इस मतदान में बलौदाबाजार विधानसभा के सकलोर ग्राम पंचायत के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। लोगों ने ये कदम पानी की समस्या के कारण उठाया। इस समस्या के समाधान के लिए गांव वालों ने जिम्मेदारों से लिखित में आश्वाशन देने की मांग की । आज हुए मतदान में कोरबा और गरियाबंद जिले से चुनाव के बहिष्कार की खबरें भी आई।

दरअसल यहां के ग्रमीणों को अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के द्वारा नहर से पानी नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण यहां के लोगों की समस्याएं बढ़ रही है। जिसके विरोध में गांव वालों ने ये कदम उठाया। यहां चुनाव का बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों की संख्या 1500 से भी ज्यादा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.