script150 एकड़ में फैला छत्तीसगढ़ का ये तालाब भीषण गर्मी में सूख कर बन गया मैदान | Chhattisgarh's biggest pond has no water due to summer lack of rain | Patrika News

150 एकड़ में फैला छत्तीसगढ़ का ये तालाब भीषण गर्मी में सूख कर बन गया मैदान

locationबलोदा बाज़ारPublished: Jun 27, 2019 03:13:41 pm

Submitted by:

Akanksha Agrawal

प्रदेश के बड़े तालाबों में शुमार पलारी का प्राचीन और ऐतिहासिक बालसमुंद तालाब इन दिनों अपने अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। सालभर स्वच्छ और निर्मल रहने वाला पानी इस साल अपने प्राकृतिक रूप में नहीं दिख रहा है।

balsamund pond

150 एकड़ में फैला छत्तीसगढ़ का ये तालाब भीषण गर्मी में सूख कर बन गया मैदान

बलौदा बाजार. प्रदेश के बड़े तालाबों (Pond) में शुमार पलारी का प्राचीन और ऐतिहासिक (Historical) बालसमुंद तालाब इन दिनों अपने अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। लगभग 150 एकड़ (150 Acre pond) का विशाल बालसमुंद तालाब इस वर्ष भीषण गर्मी (summer) के चलते पूरी तरह सूख कर मैदान जैसा नजर आ रहा है। तालाब के बीच में थोड़ा पानी बचा है।

वह भी गंदगी व कीचड़ के कारण मटमैला हो गया है। सालभर स्वच्छ और निर्मल रहने वाला पानी इस साल अपने प्राकृतिक रूप में नहीं दिख रहा है। सालों तक पलारी के रहवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने वाला बालसमुंद तालाब पलारीवासियों के लिए जीवनदायिनी है। सैकड़ों एकड़ खेतों की भी सिंचाई इसी तालाब से होते आ रही है। बालसमुंद तालाब ने अपने नीचे स्थित खेतों को डबल फसल के लायक बनाया है, जिससे कई किसान समृद्ध भी हुए हैं।

बालसमुंद तालाब के गहरीकरण कराए जाने के लिए बीते दिनों वरिष्ठ कांग्रेस नेता खिलेन्द्र वर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, पूर्व पार्षद मनीष चन्द्राकर समेत नगर पंचायत पलारी के नगरवासियों द्वारा कलक्टर कार्तिकेय गोयल को ज्ञापन दिया गया तथा बालसमुंद तालाब के गहरीकरण की मांग की गई।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News
एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो