बलोदा बाज़ार

अब दूध बेचने के लिए ग्वालों को भी करवाना होगा रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन

मिलावट रोकने खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कवायद

बलोदा बाज़ारSep 24, 2019 / 04:00 pm

Bhawna Chaudhary

अब दूध बेचने के लिए ग्वालों को भी करवाना होगा रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन

भाटापारा (सूरजपुरा). बढ़ता दुग्ध उत्पादन, बढ़ता बाजार के बीच मिल रही मिलावट की शिकायत के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने सीधे दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र पर नजर लगा दी है। जिस तरह शिकायत मिल रही है इसके बाद अब ग्वालों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यह फरमान मुख्यालय से जारी किया जा चुका है।

दुग्ध उत्पादन में निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी बढऩे के बाद मिलावट की खबरें पहुंचने लगी हैं। प्रशासन कार्रवाई तो कर रहा है, लेकिन प्रयास नाकाफी देख अब खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने सीधे उत्पादक क्षेत्र की निगरानी बढ़ाने का फैसला किया है। इस निगरानी के तहत सबसे पहले उन ग्वालों को लिया जा रहा है जो गांव-देहात से शहरों को दूध की आपूर्ति करते हैं। प्रशासन का मानना है कि इस क्षेत्र की पहली ही सीढ़ी से यदि नियमों की अनिवार्यता लागू की जाए तो काफी हद तक मिलावट पर अंकुश लगाया जा सकता है।

Home / Baloda Bazar / अब दूध बेचने के लिए ग्वालों को भी करवाना होगा रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.